ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बने सपा के स्टार प्रचारक, चुनाव आयोग ने नई सूची पास की - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

चौथे चरण के मतदान से दो दिन पहले प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव का नाम सपा के स्टार प्रचारक के रूप में जुड़ गया. सपा ने चुनाव आयोग को भेजी लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने की जानकारी दी थी. इस लिस्ट को चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है.

etv bharat
शिवपाल यादव बने सपा के स्टार प्रचारक
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:15 PM IST

लखनऊ: सोमवार को प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव का नाम सपा के स्टार प्रचारक के रूप में जुड़ गया. समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण के मतदान से दो दिन पहले शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाया है. सपा ने चुनाव आयोग को भेजी लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने की जानकारी दी थी. इस लिस्ट को चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है.

मालूम हो कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों के नाम में शिवपाल सिंह यादव का नाम जोड़कर चुनाव आयोग को यह लिस्ट भेजी थी. इससे पहले उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति ली थी. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद अब सपा के गठबंधन साथी के रूप में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में मदद करेंगे.

आज बनाए गए 10 नए स्टार प्रचारकों में शिवपाल सिंह यादव सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, पूर्व सांसद व डकैत स्वर्गीय ददुआ के भाई बालकुमार पटेल और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- जगत गुरु परमहंस आचार्य ने ममता की पार्टी टीएमसी को बताया आतंकवादी संगठन

इनके अलावा सपा नेता कमलकांत गौतम, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, पूर्व विधायक डॉ. मोहसिन, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील श्रीवास्तव व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीश राजा को सपा का स्टार प्रचारक घोषित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सोमवार को प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव का नाम सपा के स्टार प्रचारक के रूप में जुड़ गया. समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण के मतदान से दो दिन पहले शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाया है. सपा ने चुनाव आयोग को भेजी लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने की जानकारी दी थी. इस लिस्ट को चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है.

मालूम हो कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों के नाम में शिवपाल सिंह यादव का नाम जोड़कर चुनाव आयोग को यह लिस्ट भेजी थी. इससे पहले उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति ली थी. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद अब सपा के गठबंधन साथी के रूप में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में मदद करेंगे.

आज बनाए गए 10 नए स्टार प्रचारकों में शिवपाल सिंह यादव सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, पूर्व सांसद व डकैत स्वर्गीय ददुआ के भाई बालकुमार पटेल और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- जगत गुरु परमहंस आचार्य ने ममता की पार्टी टीएमसी को बताया आतंकवादी संगठन

इनके अलावा सपा नेता कमलकांत गौतम, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, पूर्व विधायक डॉ. मोहसिन, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील श्रीवास्तव व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीश राजा को सपा का स्टार प्रचारक घोषित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.