ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने उतरे सांसद संजय सिंह, जानिए क्या है इस विधानसभा की तस्वीर - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ कैंट विधानसभा (Lucknow Cantt Vidhan Sabha) में आज (28 जनवरी) आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh AAP) ने डोर टू डोर (door to door) जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार के लिए मतदान देने की अपील की.

ETV BHARAT
संजय सिंह
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:13 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh AAP) ने शुक्रवार (28 जनवरी) को लखनऊ कैंट विधानसभा (lucknow cantt vidhan sabha) में डोर टू डोर (door to door) जनसंपर्क किया. उन्होंने लखनऊ कैंट से पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार के लिए मतदान की अपील की. इससे पहले प्रत्याशी कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

सांसद संजय सिंह ने बताया कि कर्नल इंजीनियर अजय कुमार (Colonel Engineer Ajay Kumar) ने नौसेना में पंद्रह वर्ष तक देश की सेवा की है. लिट्टे का जब ऑपरेशन श्रीलंका में चला था, उसमें भी इन्होंने अपना योगदान दिया. उन्होंने कारगिल के युद्ध में भी हिस्सा लिया था. कर्नल इंजीरियनर अजय कुमार ने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इससे पहले वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट में कुल मतदाता 3,65,241 हैं. इनमें, पुरुष मतदाता 1,95,392 और महिला मतदाता 1,69,828 (46.50 प्रतिशत) हैं. इस सीट पर ब्राह्मण वर्ग का वर्चस्व माना जाता है. यहां इनकी संख्या करीब 1.40 लाख बताई जाती है. भाजपा के सुरेश तिवारी ने सपा के आशीष चतुर्वेदी को उपचुनाव में हराया था. ब्राह्मण के बाद मुस्लिम करीब 4 हजार, पंजाबी और सिंधी 50 से 60 हजार, वैश्य कर 25 हजार अनुसूचित जातियां करीब 25 हजार है. इस सीट को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव 31 जनवरी को करेंगे नामांकन, करहल से लड़ रहे चुनाव

1991 में पहली बार बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां से जीत हासिल की थी. भाजपा के सतीश भाटिया यहां से विधायक चुने गए. बाद में, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चंद तिवारी यहां से तीन बार विधायक रहे. वहीं 2017 में रीता बहुगुणा जोशी ने भी यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन उनके लोकसभा जाने के बाद 2019 में उपचुनाव हुआ, इस उपचुनाव में बीजेपी ने फिर से बाजी मारी और यहां से सुरेश चंद तिवारी को विधायक चुना गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh AAP) ने शुक्रवार (28 जनवरी) को लखनऊ कैंट विधानसभा (lucknow cantt vidhan sabha) में डोर टू डोर (door to door) जनसंपर्क किया. उन्होंने लखनऊ कैंट से पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार के लिए मतदान की अपील की. इससे पहले प्रत्याशी कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

सांसद संजय सिंह ने बताया कि कर्नल इंजीनियर अजय कुमार (Colonel Engineer Ajay Kumar) ने नौसेना में पंद्रह वर्ष तक देश की सेवा की है. लिट्टे का जब ऑपरेशन श्रीलंका में चला था, उसमें भी इन्होंने अपना योगदान दिया. उन्होंने कारगिल के युद्ध में भी हिस्सा लिया था. कर्नल इंजीरियनर अजय कुमार ने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इससे पहले वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट में कुल मतदाता 3,65,241 हैं. इनमें, पुरुष मतदाता 1,95,392 और महिला मतदाता 1,69,828 (46.50 प्रतिशत) हैं. इस सीट पर ब्राह्मण वर्ग का वर्चस्व माना जाता है. यहां इनकी संख्या करीब 1.40 लाख बताई जाती है. भाजपा के सुरेश तिवारी ने सपा के आशीष चतुर्वेदी को उपचुनाव में हराया था. ब्राह्मण के बाद मुस्लिम करीब 4 हजार, पंजाबी और सिंधी 50 से 60 हजार, वैश्य कर 25 हजार अनुसूचित जातियां करीब 25 हजार है. इस सीट को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव 31 जनवरी को करेंगे नामांकन, करहल से लड़ रहे चुनाव

1991 में पहली बार बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां से जीत हासिल की थी. भाजपा के सतीश भाटिया यहां से विधायक चुने गए. बाद में, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चंद तिवारी यहां से तीन बार विधायक रहे. वहीं 2017 में रीता बहुगुणा जोशी ने भी यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन उनके लोकसभा जाने के बाद 2019 में उपचुनाव हुआ, इस उपचुनाव में बीजेपी ने फिर से बाजी मारी और यहां से सुरेश चंद तिवारी को विधायक चुना गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.