ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल स्टूडियो तैयार, पीएम की रैली का इंतजार - बीजेपी प्रदेश मुख्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी पहली वर्चुअल रैली को आज दोपहर करीब 1:30 बजे संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक वर्चुअल रैली स्टूडियो बनाया गया है.

बीजेपी वर्चुअल स्टूडियो
बीजेपी वर्चुअल स्टूडियो
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 12:46 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी पहली वर्चुअल रैली को आज दोपहर करीब 1:30 बजे संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक वर्चुअल रैली स्टूडियो बनाया गया है. इस स्टूडियो में ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जैसे प्रधानमंत्री की रैली में नेता उपस्थित होते हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा इस स्टूडियो में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री यहां से रैली का संचालन करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का इस बारे में कहना है कि अखिलेश यादव को हमारे इस वर्चुअल स्टूडियो से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत कम खर्चे पर वर्चुअल रैलियों का आयोजन होता है और हम वह करके दिखा रहे हैं. पूरे प्रदेश में करीब 2500000 लोग इस वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री इसको संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्चुअल रैली के आयोजन में समाजवादी पार्टी खुद को पीछे कहती है, जबकि वहां पैसों की कोई कमी नहीं है. एक शानदार रथ में अखिलेश यादव पूरे प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं. जो इससे कहीं महंगा खर्चा है. हमारा वर्चुअल स्टूडियो बेहतरीन तरीके से काम करेगा और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के बड़े नेता यहां मौजूद होंगे.

बीजेपी का वर्चुअल स्टूडियो

यह भी पढ़ें: Budget Session 2022: पीएम मोदी बोले- सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह वर्चुअल रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों पर आधारित होगी. यह जिले हैं नोएडा, बागपत, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर. इन 5 जिलों में पहले ही चरण में चुनाव होगा. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैली के माध्यम से बड़े मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे. इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सुधरने की बात कही जाएगी. कैराना से पलायन रुकने, महिला सुरक्षा बेहतर होने, किसानों को गन्ना मूल्य के समय से भुगतान और पुराने भुगतान किए जाने का फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे. साथ ही वह समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों से उत्तर प्रदेश को क्या नुकसान है इसका जिक्र भी इस रैली में करेंगे. प्रधानमंत्री की विधानसभा चुनाव 2022 में यह पहली वर्चुअल रैली होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी पहली वर्चुअल रैली को आज दोपहर करीब 1:30 बजे संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक वर्चुअल रैली स्टूडियो बनाया गया है. इस स्टूडियो में ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जैसे प्रधानमंत्री की रैली में नेता उपस्थित होते हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा इस स्टूडियो में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री यहां से रैली का संचालन करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का इस बारे में कहना है कि अखिलेश यादव को हमारे इस वर्चुअल स्टूडियो से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत कम खर्चे पर वर्चुअल रैलियों का आयोजन होता है और हम वह करके दिखा रहे हैं. पूरे प्रदेश में करीब 2500000 लोग इस वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री इसको संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्चुअल रैली के आयोजन में समाजवादी पार्टी खुद को पीछे कहती है, जबकि वहां पैसों की कोई कमी नहीं है. एक शानदार रथ में अखिलेश यादव पूरे प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं. जो इससे कहीं महंगा खर्चा है. हमारा वर्चुअल स्टूडियो बेहतरीन तरीके से काम करेगा और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के बड़े नेता यहां मौजूद होंगे.

बीजेपी का वर्चुअल स्टूडियो

यह भी पढ़ें: Budget Session 2022: पीएम मोदी बोले- सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह वर्चुअल रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों पर आधारित होगी. यह जिले हैं नोएडा, बागपत, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर. इन 5 जिलों में पहले ही चरण में चुनाव होगा. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैली के माध्यम से बड़े मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे. इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सुधरने की बात कही जाएगी. कैराना से पलायन रुकने, महिला सुरक्षा बेहतर होने, किसानों को गन्ना मूल्य के समय से भुगतान और पुराने भुगतान किए जाने का फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे. साथ ही वह समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों से उत्तर प्रदेश को क्या नुकसान है इसका जिक्र भी इस रैली में करेंगे. प्रधानमंत्री की विधानसभा चुनाव 2022 में यह पहली वर्चुअल रैली होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 31, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.