ETV Bharat / state

UP election 2022: भाजपा का रथ रुकता हुआ दिख रहा हैः मनीष सिसोदिया - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

वर्चुअल रैली के माध्यम से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारती जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी पार्टी का रथ रुकता दिख रहा है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:12 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी (AAP) ने वर्चुअल रैली के माध्यम से शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी पार्टी का रथ रुकता दिख रहा है. आज उस भारतीय जनता पार्टी के साथी पार्टी को छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं. इसका मतलब उन लोगों को भी भाजपा का रथ डूबता हुआ दिखाई दे रहा है.


मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को वर्चुअल ‘केजरीवाल गारंटी सभा’ में यूपी की जनता से आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जुमले देने वाली भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस को मौका देने वाली यूपी की जनता एक बार काम करके दिखाने वाली आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देखे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पांच साल पहले आम आदमी पार्टी को मौका दिया था और पार्टी ने वहां स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सस्ती बिजली, अच्छे अस्पताल देकर दिखाए.

उन्होंने कहा कि अभी तक सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा इन सबमें राजनीति होती रही है. आज पहली बार उत्तर प्रदेश की जनता के पास विकल्प है. पहली बार उत्तर प्रदेश के वोटर के पास विकल्प है. उसके पास विकल्प है एक ऐसी पार्टी का जिसने 05 साल में करके दिखा दिया कि सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं. सरकारी अस्पताल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं. और केवल स्कूल अस्पताल नहीं ईमानदारी की राजनीति की बदौलत दिल्ली में आज 80 प्रतिशत लोगों के घरों में बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं. जबकि दिल्ली में तो कोई पावर हाउस नहीं है. बिजली बनती नहीं है. दूसरे राज्यों से खरीदनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें-बाहरी नेताओं की एंट्री से सपा के टिकट दावेदारों में खलबली, नाराजगी बिगाड़ न दे अखिलेश की 'सियासी रणनीति'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि धर्म-जाति की बात सब कर रहे हैं लेकिन स्कूल का क्या होगा कोई इसपर बात नहीं कर रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि आपने सबको मौका देकर देखा एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देखें.

लखनऊः आम आदमी पार्टी (AAP) ने वर्चुअल रैली के माध्यम से शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी पार्टी का रथ रुकता दिख रहा है. आज उस भारतीय जनता पार्टी के साथी पार्टी को छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं. इसका मतलब उन लोगों को भी भाजपा का रथ डूबता हुआ दिखाई दे रहा है.


मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को वर्चुअल ‘केजरीवाल गारंटी सभा’ में यूपी की जनता से आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जुमले देने वाली भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस को मौका देने वाली यूपी की जनता एक बार काम करके दिखाने वाली आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देखे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पांच साल पहले आम आदमी पार्टी को मौका दिया था और पार्टी ने वहां स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सस्ती बिजली, अच्छे अस्पताल देकर दिखाए.

उन्होंने कहा कि अभी तक सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा इन सबमें राजनीति होती रही है. आज पहली बार उत्तर प्रदेश की जनता के पास विकल्प है. पहली बार उत्तर प्रदेश के वोटर के पास विकल्प है. उसके पास विकल्प है एक ऐसी पार्टी का जिसने 05 साल में करके दिखा दिया कि सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं. सरकारी अस्पताल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं. और केवल स्कूल अस्पताल नहीं ईमानदारी की राजनीति की बदौलत दिल्ली में आज 80 प्रतिशत लोगों के घरों में बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं. जबकि दिल्ली में तो कोई पावर हाउस नहीं है. बिजली बनती नहीं है. दूसरे राज्यों से खरीदनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें-बाहरी नेताओं की एंट्री से सपा के टिकट दावेदारों में खलबली, नाराजगी बिगाड़ न दे अखिलेश की 'सियासी रणनीति'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि धर्म-जाति की बात सब कर रहे हैं लेकिन स्कूल का क्या होगा कोई इसपर बात नहीं कर रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि आपने सबको मौका देकर देखा एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.