ETV Bharat / state

हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब जीत पक्की - लखनऊ की खबरें

पूर्वांचल के ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल. अखिलेश ने दिलाई सदस्यता. हरिशंकर तिवारी के बेटों के साथ कई नेता भी सपा में हुए शामिल. इस दौरान हरिशंकर तिवारी के बेटे व गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक विनय शंकर ने भाजपा पर जमकर बोला हमला.

हरिशंकर तिवारी दोनों बेटे समेत सपा में शामिल
हरिशंकर तिवारी दोनों बेटे समेत सपा में शामिल
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 4:26 PM IST

लखनऊ : पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार, रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया. सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाहुबली पूर्व हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक विनय शंकर तिवारी व उनके भांजे पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पांडे को समाजवादी पार्टी में शामिल कराकर सदस्यता दिलाई.

इसके साथ ही खलीलाबाद से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सहित कई अन्य प्रमुख चेहरे भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. गोंडा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष तिवारी भी शामिल हुए हैं. इसी के साथ ब्लॉक प्रमुख संतोष पांडेय, संजय दीक्षित, समीर त्रिवेदी, शिवकुमार निषाद, योगेंद्र शर्मा, जलालुद्दीन सिद्दीकी, विमल दुबे, राजबहादुर सिंह, बसन्त पासवान, सत्यप्रकाश यादव, अजय दुबे, संतोष तिवारी, शत्रुघ्न कनौजिया, मेहंदी हसन सहित कई नेताओं को सपा में शामिल हुए हैं.

किन्नर नेता पायल किन्नर भी सपा में शामिल हुईं और सपा ने उन्हें रविवार को किन्नर सभा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है. इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन सभी नेताओं के सपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को साफ करने में मदद मिलेगी. समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में सरकार बनाएगी.

सपा में शामिल होकर विनय शंकर ने भाजपा पर बोला हमला

सपा में शामिल होने के बाद विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि खुशी की बात है. बहुत बड़ा तबका अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है. 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो सरकार ने राजतंत्र के लिए सरकार बनाई और बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया. काम कोई कर रहा है पत्थर भाजपा ने लगाया. सरकार ने समाज को सिर्फ बिखराव करने और बांटने का काम किया और सिर्फ प्रचार में पैसा बर्बाद किया है.

विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा- गोरखपुर के बाढ़ में तीन गांव कटकर बढ़ गए, लेकिन कोई पैसा नहीं दिया गया. स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने कोई काम नहीं किया. गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्ति होती है. थाने और अन्य पदों पर एक ही जाति के लोगों को बैठाने का काम किया. योगी सरकार ने सिर्फ ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का काम किया है. सरकार ने एनकाउंटर की पॉलिसी बनाकर लोगों को मारने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों की हत्या की गई है. वर्तमान सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. मंहगाई भाजपा सरकार में बढ़ी है. कोरोना में इलाज के अभाव में काफी संख्या में लोग मर गए. सीएम सिटी गोरखपुर में कई लोगों की हत्या की गई हैं. इससे पहले अखिलेश यादव सरकार में विकास का विजन दिख रहा था. आज महसूस हो रहा है कि यूपी की कमान अखिलेश यादव को सौंपने का काम करेंगे.

हम 2022 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लेते हैं. हम सबका पूरा समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा है. बुलडोजर की सरकार को हटाने का काम करना है. आज सीएम प्रचार करने में नहीं दिख रहे हैं दिल्ली से प्रचार मंत्री आ रहे हैं. एक बार सड़क पर छोड़ दिये गए थे आगे फिर कहीं और सीएम को छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हर आदमी भाजपा सरकार को हटाने की कामना कर रहे हैं.


वहीं, भीष्म शंकर तिवारी ने कहा भाजपा आज समाज को बांटने का काम कर रही है. हमलोग साइकिल चलाने का काम करेंगे. आज सबको जोड़कर चलने का समय है. एक कार्यकर्ता के रूप में पूरी निष्ठा के साथ बूथ तक काम करने का काम करेंगे. अति विश्वास से हम लोगों को बचना है और मेहनत करनी है. लड़ाई को जीतना जरूरी है. आज बुलडोजर चलाने की धमकी दी जाती है.


दरअसल, पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने को लेकर समाजवादी पार्टी यह बड़ा दांव है, जिसके अंतर्गत यह नेता सपा में शामिल हुए हैं. बाहुबली व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी पकड़ और पहुंच भी ब्राह्मण समाज के बीच काफी अच्छी मानी जाती है. समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों में अपनी पकड़ और पैठ मजबूत करने को लेकर हरिशंकर तिवारी के परिवार को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें- कलश में भरे गंगाजल को लेकर जब बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचेंगे PM MODI, ऐतिहासिक होगा लम्हा, जानें सब कुछ...

पिछले दिनों हरिशंकर तिवारी के बेटे व बहुजन समाज पार्टी से अब निष्कासित चिल्लुपार सीट से विधायक कुशल तिवारी की मुलाकात भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था. इसी क्रम में हरिशंकर तिवारी परिवार सहित रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार, रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया. सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाहुबली पूर्व हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक विनय शंकर तिवारी व उनके भांजे पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पांडे को समाजवादी पार्टी में शामिल कराकर सदस्यता दिलाई.

इसके साथ ही खलीलाबाद से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सहित कई अन्य प्रमुख चेहरे भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. गोंडा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष तिवारी भी शामिल हुए हैं. इसी के साथ ब्लॉक प्रमुख संतोष पांडेय, संजय दीक्षित, समीर त्रिवेदी, शिवकुमार निषाद, योगेंद्र शर्मा, जलालुद्दीन सिद्दीकी, विमल दुबे, राजबहादुर सिंह, बसन्त पासवान, सत्यप्रकाश यादव, अजय दुबे, संतोष तिवारी, शत्रुघ्न कनौजिया, मेहंदी हसन सहित कई नेताओं को सपा में शामिल हुए हैं.

किन्नर नेता पायल किन्नर भी सपा में शामिल हुईं और सपा ने उन्हें रविवार को किन्नर सभा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है. इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन सभी नेताओं के सपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को साफ करने में मदद मिलेगी. समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में सरकार बनाएगी.

सपा में शामिल होकर विनय शंकर ने भाजपा पर बोला हमला

सपा में शामिल होने के बाद विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि खुशी की बात है. बहुत बड़ा तबका अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है. 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो सरकार ने राजतंत्र के लिए सरकार बनाई और बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया. काम कोई कर रहा है पत्थर भाजपा ने लगाया. सरकार ने समाज को सिर्फ बिखराव करने और बांटने का काम किया और सिर्फ प्रचार में पैसा बर्बाद किया है.

विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा- गोरखपुर के बाढ़ में तीन गांव कटकर बढ़ गए, लेकिन कोई पैसा नहीं दिया गया. स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने कोई काम नहीं किया. गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्ति होती है. थाने और अन्य पदों पर एक ही जाति के लोगों को बैठाने का काम किया. योगी सरकार ने सिर्फ ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का काम किया है. सरकार ने एनकाउंटर की पॉलिसी बनाकर लोगों को मारने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों की हत्या की गई है. वर्तमान सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. मंहगाई भाजपा सरकार में बढ़ी है. कोरोना में इलाज के अभाव में काफी संख्या में लोग मर गए. सीएम सिटी गोरखपुर में कई लोगों की हत्या की गई हैं. इससे पहले अखिलेश यादव सरकार में विकास का विजन दिख रहा था. आज महसूस हो रहा है कि यूपी की कमान अखिलेश यादव को सौंपने का काम करेंगे.

हम 2022 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लेते हैं. हम सबका पूरा समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा है. बुलडोजर की सरकार को हटाने का काम करना है. आज सीएम प्रचार करने में नहीं दिख रहे हैं दिल्ली से प्रचार मंत्री आ रहे हैं. एक बार सड़क पर छोड़ दिये गए थे आगे फिर कहीं और सीएम को छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हर आदमी भाजपा सरकार को हटाने की कामना कर रहे हैं.


वहीं, भीष्म शंकर तिवारी ने कहा भाजपा आज समाज को बांटने का काम कर रही है. हमलोग साइकिल चलाने का काम करेंगे. आज सबको जोड़कर चलने का समय है. एक कार्यकर्ता के रूप में पूरी निष्ठा के साथ बूथ तक काम करने का काम करेंगे. अति विश्वास से हम लोगों को बचना है और मेहनत करनी है. लड़ाई को जीतना जरूरी है. आज बुलडोजर चलाने की धमकी दी जाती है.


दरअसल, पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने को लेकर समाजवादी पार्टी यह बड़ा दांव है, जिसके अंतर्गत यह नेता सपा में शामिल हुए हैं. बाहुबली व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी पकड़ और पहुंच भी ब्राह्मण समाज के बीच काफी अच्छी मानी जाती है. समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों में अपनी पकड़ और पैठ मजबूत करने को लेकर हरिशंकर तिवारी के परिवार को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें- कलश में भरे गंगाजल को लेकर जब बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचेंगे PM MODI, ऐतिहासिक होगा लम्हा, जानें सब कुछ...

पिछले दिनों हरिशंकर तिवारी के बेटे व बहुजन समाज पार्टी से अब निष्कासित चिल्लुपार सीट से विधायक कुशल तिवारी की मुलाकात भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था. इसी क्रम में हरिशंकर तिवारी परिवार सहित रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 12, 2021, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.