लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में नेताओं के दलबदल का खेल चरम पर है. भाजपा-सपा, कांग्रेस के साथ-साथ बसपा ने भी जोड़तोड़ का दांव चल दिया है. बुधवार देर रात पश्चिम यूपी के दो नेता बसपा प्रमुख मायावती से मिले. नेताओं से मुलाकात के बाद सुबह उन्हें बतौर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया.
बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात यूपी के पूर्व गृह मंत्री रहे सईदुज्जमा के बेटे सलमान सईद से मुलाकात हुईं. वे कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वहीं, गुरुवार को मायावती ने उन्हें चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
ऐसे ही सहारनपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे एवं इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद में भी लोकदल को अलविदा कह दिया. उन्होंने भी बसपा की सदस्यता ले ली. पार्टी ने उन्हें गंगोह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया.
ट्विटर पर सक्रिय हुई टीम
चुनाव आयोग ने रैलियों पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में बसपा की टीम ट्वीटर पर एक्टिव हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप