ETV Bharat / state

कार्यकारिणी की बैठक से कुछ नहीं होने वाला, भाजपा का होगा सूपड़ा साफ : अंशू अवस्थी - योगी सरकार

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता दोनों सरकारों को समझ चुकी है. 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी साफ हो जाएगी.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 1:14 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सात साल से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और साढ़े चार साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जन विरोधी कृत्य किए हैं.

देश और प्रदेश का जनमानस इस बात को बखूबी समझ चुका है. नोटबंदी व जीएसटी जैसी तमाम जन विरोधी नीतियों को बनाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी, लाखों लोगों की जान ले ली. करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया. अब कार्यकारिणी की बैठक से कुछ नहीं होने वाला. 2022 में भाजपा उत्तर प्रदेश से साफ होगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी.
उन्होंने कहा कि कोरोना लहर में बेतरतीब लॉकडाउन और ऑक्सीजन-बेड न मिलने से लाखों लोगों की जान चली गई. कोरोना में तैयारियों को करने के बजाय भाजपा सरकार बंगाल के चुनाव में व्यस्त थी. जनता की कोई चिंता नहीं थी. कोरोना प्रभाव से बदहाल लोगों को आर्थिक मदद की जरूरत थी. भाजपा सरकार ने कोई मदद नहीं की. देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो गया.

अब लोग समझ चुके हैं कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर 7.50 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ कर दिया, लेकिन किसान बेचारा लगातार संघर्ष कर रहा है. सबसे ज्यादा आत्महत्या भाजपा सरकार में किसानों ने की, लेकिन भाजपा ने किसानों की कोई मदद नहीं की. बेरोजगारी चरम पर, महंगाई से लोगों का बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा संस्‍कारहीन हो तो व्यक्ति राष्ट्रनायक और राष्ट्रद्रोही के बीच अंतर महसूस नहीं करता : CM योगी

Conclusion:प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद लोगों के ऊपर टैक्स थोप कर जनता को लूटती रही. अब कार्यकारिणी की बैठकों से कुछ होने वाला नहीं है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा कभी भी देश के आम जनमानस की हितैषी नहीं हो सकती. 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है और 2024 में देश में साफ होगा.

लखनऊ: कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सात साल से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और साढ़े चार साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जन विरोधी कृत्य किए हैं.

देश और प्रदेश का जनमानस इस बात को बखूबी समझ चुका है. नोटबंदी व जीएसटी जैसी तमाम जन विरोधी नीतियों को बनाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी, लाखों लोगों की जान ले ली. करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया. अब कार्यकारिणी की बैठक से कुछ नहीं होने वाला. 2022 में भाजपा उत्तर प्रदेश से साफ होगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी.
उन्होंने कहा कि कोरोना लहर में बेतरतीब लॉकडाउन और ऑक्सीजन-बेड न मिलने से लाखों लोगों की जान चली गई. कोरोना में तैयारियों को करने के बजाय भाजपा सरकार बंगाल के चुनाव में व्यस्त थी. जनता की कोई चिंता नहीं थी. कोरोना प्रभाव से बदहाल लोगों को आर्थिक मदद की जरूरत थी. भाजपा सरकार ने कोई मदद नहीं की. देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो गया.

अब लोग समझ चुके हैं कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर 7.50 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ कर दिया, लेकिन किसान बेचारा लगातार संघर्ष कर रहा है. सबसे ज्यादा आत्महत्या भाजपा सरकार में किसानों ने की, लेकिन भाजपा ने किसानों की कोई मदद नहीं की. बेरोजगारी चरम पर, महंगाई से लोगों का बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा संस्‍कारहीन हो तो व्यक्ति राष्ट्रनायक और राष्ट्रद्रोही के बीच अंतर महसूस नहीं करता : CM योगी

Conclusion:प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद लोगों के ऊपर टैक्स थोप कर जनता को लूटती रही. अब कार्यकारिणी की बैठकों से कुछ होने वाला नहीं है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा कभी भी देश के आम जनमानस की हितैषी नहीं हो सकती. 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है और 2024 में देश में साफ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.