लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी है. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, उनके भाई आनंद कुमार, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र शामिल हैं.
इनके अलावा बसपा के स्टार प्रचारकों में मुनकाद अली, समसुद्दीन राइन, सतपाल पीपला, गोरे लाल यादव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार, कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश, मनोज जाटव, जगपाल ननौता, संघरत्न सेठी, रामनरेश कर्दम, संतोष आनंद, दारा सिंह आजाद, सत्य प्रकाश कर्दम, प्रेमचंद्र गौतम, रणवीर सिंह कश्यप, गजराज सिंह विमल, अशोक सिंह व लक्ष्मण सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022ः सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के लिए बसपा ने चुनाव प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की है. बसपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि इन लोगों को ही प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की श्रेणी दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप