लखनऊ : अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान प्रतापगढ़ी सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इमरान प्रतापगढ़ी के लखनऊ दौरे को लेकर कांग्रेस ने एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक उनके स्वागत की तैयारी की थी. इमरान प्रतापगढ़ी का यह पहला लखनऊ दौरा है. इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय के चौराहे को होर्डिंग और बैनरों से सजाया गया था.
बता दें, कि कांग्रेस के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से संकल्प परिवर्तन महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इमरान प्रतापगढ़ी लखनऊ पहुंचे थे. यूपी में कांग्रेस ने मुस्लिम वर्ग को कांग्रेस के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी इमरान प्रतापगढ़ी के कंधों पर है. इसीलिए उन्हें कुछ माह पहले ही पार्टी ने अल्पसंख्यक कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन की जिम्मेदारी शहनवाज आलम संभाल रहे हैं. मुस्लिम वर्ग कांग्रेस के साथ आए इसलिए पार्टी प्रदेश भर में संकल्प परिवर्तन महासम्मेलन आयोजित करके मुस्लिम समाज के लोगों को बुला रही है.
इसी क्रम में आज अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर संकल्प परिवर्तन महासम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने के अंदर कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में नजर आने लगेगी. कांग्रेस के वजूद को किसी भी कीमत पर नकारा नहीं जा सकता है. हालांकि उत्तर प्रदेश में ओवैसी की एंट्री के सवाल पर इमरान प्रतापगढ़ी जवाब देने से कतराते रहे. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के सवाल पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति उत्तर प्रदेश में पहले से ही मजबूत है.
यूपी में कांग्रेस की स्थिति भविष्य में और भी ज्यादा मजबूत होगी. एक माह बाद यूपी में कांग्रेस पार्टी नजर आने लगेगी, यह मेरी गारंटी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का निर्देश है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे. अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से यह महासम्मेलन आयोजित हुआ है और अल्पसंख्यक में सिर्फ मुस्लिम वर्ग नहीं आता है बल्कि सिख, ईसाई, जैन सब आते हैं. मुस्लिम वर्ग के अलावा और भी कम्युनिटी के लोग सम्मेलन शामिल हुए हैं.
यूपी में असदुद्दीन ओबैसी के दौरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में अठावले भी चुनाव लड़ने आ रहे हैं, साहनी भी चुनाव लड़ने आ रहे हैं, मांझी भी चुनाव लड़ने आ रहे हैं, सभी का स्वागत है. इमरान प्रतापगढ़ी लखनऊ दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक साथ बैठक करेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न होने के बाद वह धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनका प्रतापगढ़ जाने का प्लान है. राष्ट्रीय सचिव इमरान प्रतापगढ़ी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक कर भविष्य के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति तैयार करेंगे.
अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग बहुत जल्द एक लीगल सेल का गठन करने जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का कानूनी रूप से निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा, कि प्रदेश के सचमुच विकास में साझीदार बनना आवश्यक है.
इसके लिए कांग्रेस ही एक ऐसा दल है जो सही मायने में प्रदेश को विकास की गति दे सकता है. कांग्रेस में ही सभी धर्म वर्ग के लोग सुरक्षित रह सकते हैं. जब सभी जाति धर्म के लोग एक साथ कांग्रेस के ध्वज के नीचे खड़े होगें तभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन पाएगा. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा, कि कांग्रेस सत्ता में आई तो मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाएगी. कांग्रेस सीएए, एनआरसी के विरोध में आंदोलन के दौरान लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेगी और उन्हें मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हुए सभी दंगों की जांच कराई जाएगी. अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस ने 16 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है.
ये है 16 सूत्रीय संकल्प पत्र
1- कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए और एनआरसी विरोधी आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस होंगे और मुआवजा दिया जाएगा.
2- राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
3- बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जायेगी और कांग्रेस के जमाने में स्थापित किए गए कताई मिलों को फिर से खोला जाएगा.
4- डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में बुनकरों के लिए जारी 2,350 करोड़ रुपये को खर्च किया जाएगा.
5- सपा सरकार में बंद किए गए टैनरियों को खोला जाएगा.
6- अंबेडकर छात्रावास के तर्ज पर हर जिले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद छात्रावास खोले जाएंगे.
7- अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
8- मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के बकाया वेतन को देने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
9- पिछले 30 सालों में वक्फ की संपत्तियों में हुई धांधली की जांच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.
10- पसमांदा तबको के विकास के लिए अलग से पसमांदा आयोग का गठन किया जाएगा.
11- दस्तकार वर्ग की आवाज को सदन में स्थाई तौर पर उठाने के लिए उस वर्ग से विधान परिषद में एक सदस्य नामित किया जाएगा.
12- अखिलेश यादव सरकार में हुए सभी छोटे-बड़े दंगों की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाएगी.
13- 1992 में कानपुर में हुए दंगे की जांच के लिए गठित माथुर कमीशन की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जाएगी.
14- हर मंडल में एक यूनानी मेडिकल कालेज खोला जाएगा.
15- अल्पसंख्यक वर्ग में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए अल्पसंख्यक बहुल इलाको में राज्य पुलिस बल में भर्ती के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
16- गौ अधिनियम के तहत बेगुनाह लोगों पर लादे गए मुकदमे जिन्हें हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है को मुवावजा दिया जाएगा.
इसे पढ़ें- संतो के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर ओवैसी, जनसभा के बैनर पर जिले का नाम लिखा गया 'अयोध्या'