लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावा किया है कि कि पांच साल तक उनकी पार्टी ने ही सबसे ज्यादा जनता के दुख-दर्द को समझा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब जनता हमारा सहयोग करेगी. जनता के सहयोग से पार्टी चुनाव जीतेगी और फिर जनता की सेवा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी ही अकेली एकमात्र ऐसे नेता हैं जो तानाशाह आदित्यनाथ सरकार से लड़ सकती हैं. बाकी किसी भी विपक्ष के नेता में हिम्मत नहीं है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी लगातार पांच साल जनता के बीच में रही है. सबसे ज्यादा हमने जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया और चाहे कोरोना काल मे लोगों की मदद हो या नौजवानों की बेरोजगारी, पेपर लीक, किसानों पर अत्याचार, और महिलाओं पर बढ़े अपराध, हमारे 18000 कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर लड़ते हुए जेल गए. कोरोना काल मे 65 लाख लोगों को राशन पहुंचाया और 10 लाख दवाओं की किट बांटकर सहयोग किया.
उन्होंने कहा कि चाहे दलित उत्पीड़न की घटनाएं हों या बेटियों पर अत्याचार का मामला हो, या लखीमपुर में गृह मंत्री अजय कुमार टेनी के बेटे द्वारा किसानों को कुचल देने की घटना रही हो, कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मुखर विरोध का झंडा बुलंद किया है. बेटियों के स्वाभिमान, सम्मान को लेकर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा और 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का एलान महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.
इसे भी पढ़ें-संजय सिंह बोले- भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे अफसरों को हटाए चुनाव आयोग...
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि करोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रियंका गांधी ने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों रैलियों को निरस्त करते हुए चुनाव आयोग से मांग की थी कि वर्चुअल स्तर पर रैली की जाए. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सरकारी धन का दुरुपयोग करके अपनी रैलियों में भीड़ देखकर काफी खुश हो रहे थे. लल्लू ने बताया कि हमने डेढ़ लाख व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से तीन करोड़ लोगों को जोड़ने का काम किया है. अब उत्तर प्रदेश को प्रियंका गांधी के रूप में एक नया नेतृत्व मिल चुका है जो जनता के मुद्दों और प्रदेश के विकास की बात कर रही हैं. 2022 में प्रदेश की जनता ने भाजपा की सफाई करने का मन बना लिया है.