ETV Bharat / state

UP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, CM के भाषण के समय विपक्ष ने मुंह पर बांधी पट्टी - सीएम योगी ने विधानसभा में दिया भाषण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के साथ ही शुक्रवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. सीएम के भाषण के दौरान आजीबो-गरीब नाजारा देखने तब मिला, जब विपक्ष के विधायक मुंह पर पट्टी बांधते दिखे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के साथ ही शुक्रवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सात मार्च तक विधानसभा चलनी थी, लेकिन तय समय से पहले ही विधानसभा स्थगित हो गई. इस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई और इसे अलोकतांत्रिक करार दिया. वहीं सपा के सदस्य मुंह पर पट्टी बांध कर सीएम के भाषण के दौरान सदन में मौजूद रहे. स्थगन के बाद भी विपक्षी सदस्य मंडप में ही धरने पर बैठे रहे.

सीएम योगी ने बजट सत्र के अंतिम दिन बोलते हुए कहा कि हम बजट सत्र को चलाना चाहते हैं और हमने चलाया भी है. साथ ही कहा कि गांधी जयंती और संविधान दिवस पर विशेष चर्चा हुई. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष को सरकार पर सदन नहीं चलाने का आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही विपक्ष को अपनी सरकार के दौरान चले सत्र की समयावधि पर नजर डालना चाहिए.

जानिए भाषण के दौरान सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी ने कहा कि सतत् विकास पर सदन में चर्चा हुई थी. सबने सराहा था, जो लोग नहीं आए, उन्हें पश्चाताप हो रहा है. उन्होंने ने कहा विधायक निधि पर एक सर्वदलीय नेताओं की कमेटी बननी चाहिए. साथ ही कहा कि पहले विकास के मायने कुछ और थे और अब कुछ और हैं. यह कमेटी विस्तार से चर्चा कर ऐसे प्रस्ताव लाए, जिससे विधायक सम्मानजनक तरीके से ला सकें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो प्रत्येक विधायक 50 से 100 करोड़ का काम अपने क्षेत्र में कराकर जाएंगे, तो कुछ बताने की स्थिति में रहेंगे.

सीएम योगी ने 3 करोड़ विधायक निधि करने का रखा प्रस्ताव
सीएम योगी ने कहा कि विधायकों के वेतन के बारे में वित्त मंत्री की अध्यक्षता भी कमेटी बननी चाहिए. अगर नेता विरोधी दल सहमत हों, तो यह कदम उठाया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ रुपये विधायक निधि करने का प्रस्ताव सदन में रखा. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सभी भाजपा के विधायकों के कामकाज उपलब्धियों को लेकर पुस्तिका का प्रकाशन करवाने जा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही कहा कि विपक्ष के सदस्य भी चाहें तो अपनी उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा दें, तो 15 मार्च तक पुस्तिका छपवा कर उपलब्ध करा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन की कार्यवाही बहुत ही अच्छे तरीके से चली. सभी सदस्य ने हिस्सा भी लिया. साथ ही विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया. इसके लिए ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप 11-11 हजार रुपये दिए जाने का प्रस्ताव सदन में रखता हूं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने सदन चलाने में सहयोग किया.

सीएम के भाषण के दौरान विपक्षी दलों ने मुंह पर बांधे रखी पट्टी
खास बात यह रही कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने मुंह पर पट्टी बांधे रखा. दरअसल सदन सात मार्च तक चलने का कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं गुरुवार को एक बार फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 28 फरवरी तक ही सदन चलाने का कार्यक्रम तय हुआ. विपक्ष इसी बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ने देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता पक्ष को विपक्ष से सवालों से डर है तो हम मुंह पर पट्टी बांध लेते हैं और हम कुछ भी नहीं बोलेंगे, आप सदन चलाइए. इतना कहने के बाद सपा के सभी सदस्यों ने मुंह पर पट्टी बांध ली. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के बीच-बीच में नेता विरोधी दल को मुंह से पट्टी हटाकर बोलने का आग्रह किया. अध्यक्ष ने जब नेता विरोधी दल से बोलने का आग्रह किया, तो वह खड़े हुए और हाथ जोड़ लिए. साथ ही चौधरी ने सत्रावसान भाषण देने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें: खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED

वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता विरोधी दल अच्छा बोलने के साथ ही योग भी करते हैं. साथ ही कहा कि इन्होंने मुंह पर पट्टी बांध कर योग करने का काम किया है. इसी तरह विनोदपूर्ण माहौल के बीच वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के साथ ही शुक्रवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सात मार्च तक विधानसभा चलनी थी, लेकिन तय समय से पहले ही विधानसभा स्थगित हो गई. इस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई और इसे अलोकतांत्रिक करार दिया. वहीं सपा के सदस्य मुंह पर पट्टी बांध कर सीएम के भाषण के दौरान सदन में मौजूद रहे. स्थगन के बाद भी विपक्षी सदस्य मंडप में ही धरने पर बैठे रहे.

सीएम योगी ने बजट सत्र के अंतिम दिन बोलते हुए कहा कि हम बजट सत्र को चलाना चाहते हैं और हमने चलाया भी है. साथ ही कहा कि गांधी जयंती और संविधान दिवस पर विशेष चर्चा हुई. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष को सरकार पर सदन नहीं चलाने का आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही विपक्ष को अपनी सरकार के दौरान चले सत्र की समयावधि पर नजर डालना चाहिए.

जानिए भाषण के दौरान सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी ने कहा कि सतत् विकास पर सदन में चर्चा हुई थी. सबने सराहा था, जो लोग नहीं आए, उन्हें पश्चाताप हो रहा है. उन्होंने ने कहा विधायक निधि पर एक सर्वदलीय नेताओं की कमेटी बननी चाहिए. साथ ही कहा कि पहले विकास के मायने कुछ और थे और अब कुछ और हैं. यह कमेटी विस्तार से चर्चा कर ऐसे प्रस्ताव लाए, जिससे विधायक सम्मानजनक तरीके से ला सकें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो प्रत्येक विधायक 50 से 100 करोड़ का काम अपने क्षेत्र में कराकर जाएंगे, तो कुछ बताने की स्थिति में रहेंगे.

सीएम योगी ने 3 करोड़ विधायक निधि करने का रखा प्रस्ताव
सीएम योगी ने कहा कि विधायकों के वेतन के बारे में वित्त मंत्री की अध्यक्षता भी कमेटी बननी चाहिए. अगर नेता विरोधी दल सहमत हों, तो यह कदम उठाया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ रुपये विधायक निधि करने का प्रस्ताव सदन में रखा. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सभी भाजपा के विधायकों के कामकाज उपलब्धियों को लेकर पुस्तिका का प्रकाशन करवाने जा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही कहा कि विपक्ष के सदस्य भी चाहें तो अपनी उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा दें, तो 15 मार्च तक पुस्तिका छपवा कर उपलब्ध करा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन की कार्यवाही बहुत ही अच्छे तरीके से चली. सभी सदस्य ने हिस्सा भी लिया. साथ ही विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया. इसके लिए ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप 11-11 हजार रुपये दिए जाने का प्रस्ताव सदन में रखता हूं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने सदन चलाने में सहयोग किया.

सीएम के भाषण के दौरान विपक्षी दलों ने मुंह पर बांधे रखी पट्टी
खास बात यह रही कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने मुंह पर पट्टी बांधे रखा. दरअसल सदन सात मार्च तक चलने का कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं गुरुवार को एक बार फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 28 फरवरी तक ही सदन चलाने का कार्यक्रम तय हुआ. विपक्ष इसी बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ने देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता पक्ष को विपक्ष से सवालों से डर है तो हम मुंह पर पट्टी बांध लेते हैं और हम कुछ भी नहीं बोलेंगे, आप सदन चलाइए. इतना कहने के बाद सपा के सभी सदस्यों ने मुंह पर पट्टी बांध ली. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के बीच-बीच में नेता विरोधी दल को मुंह से पट्टी हटाकर बोलने का आग्रह किया. अध्यक्ष ने जब नेता विरोधी दल से बोलने का आग्रह किया, तो वह खड़े हुए और हाथ जोड़ लिए. साथ ही चौधरी ने सत्रावसान भाषण देने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें: खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED

वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता विरोधी दल अच्छा बोलने के साथ ही योग भी करते हैं. साथ ही कहा कि इन्होंने मुंह पर पट्टी बांध कर योग करने का काम किया है. इसी तरह विनोदपूर्ण माहौल के बीच वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.