ETV Bharat / state

संसद सुरक्षा में चूक के बाद यूपी अलर्ट : विधानसभा की सुरक्षा को लेकर कमेटी गठित, हाईटेक होगी सिक्योरिटी - यूपी विधानसभा सिक्योरिटी

संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद यूपी विधान सभा भवन की सुरक्षा को लेकर मंथन शुरू हो गया है. यूपी विधान सभा की सिक्योरिटी अभेद्य बनाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की निगरानी में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की सिफारिश के आधार पर सिक्योरिटी को हाईटेक किया जाएगा.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:20 PM IST

लखनऊ : संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी का गठन किया है. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को नामित किया गया है. विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव गृह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उच्च स्तरीय समिति गठित करके विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. विधानसभा में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पत्र जारी करने, कौन-कौन से सामान लेकर अंदर जाना है, आदि तमाम विषयों पर विचार विमर्श करते हुए समिति से रिपोर्ट मांगी गई है.


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था के विषय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रमुख सचिव, विधान सभा, प्रमुख सचिव (गृह), यूपी शासन, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, एडीजी (इंटेलिजेंस), पुलिस कमिश्नर, लखनऊ, डीआईजी (सुरक्षा), जिलाधिकारी, लखनऊ शामिल रहे. बैठक में विधानसभा की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया गया एवं उसको और सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार किया गया. विधान सभा में दर्शकों एवं अन्य महानुभावों की प्रवेश प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं के विषय में विशिष्ट व्यवस्था करने पर विचार किया गया.

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर एडीजी (सुरक्षा) की अध्यक्षता में समिति गठित की है. जिसमें एसपी (आर), एसपी विधान भवन, मार्शल, विधान सभा एवं संयुक्त सचिव, सचिवालय प्रशासन सदस्य होंगे. समिति विधान सभा की सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं पर विचारोपरान्त शीघ्र आख्या प्रस्तुत करेगी. समिति की तरफ से प्रस्तुत की गई आख्या के क्रम में विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिकतम तकनीक से लैस करके उच्च स्तरीय बनाया जाएगा.

लखनऊ : संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी का गठन किया है. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को नामित किया गया है. विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव गृह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उच्च स्तरीय समिति गठित करके विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. विधानसभा में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पत्र जारी करने, कौन-कौन से सामान लेकर अंदर जाना है, आदि तमाम विषयों पर विचार विमर्श करते हुए समिति से रिपोर्ट मांगी गई है.


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था के विषय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रमुख सचिव, विधान सभा, प्रमुख सचिव (गृह), यूपी शासन, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, एडीजी (इंटेलिजेंस), पुलिस कमिश्नर, लखनऊ, डीआईजी (सुरक्षा), जिलाधिकारी, लखनऊ शामिल रहे. बैठक में विधानसभा की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया गया एवं उसको और सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार किया गया. विधान सभा में दर्शकों एवं अन्य महानुभावों की प्रवेश प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं के विषय में विशिष्ट व्यवस्था करने पर विचार किया गया.

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर एडीजी (सुरक्षा) की अध्यक्षता में समिति गठित की है. जिसमें एसपी (आर), एसपी विधान भवन, मार्शल, विधान सभा एवं संयुक्त सचिव, सचिवालय प्रशासन सदस्य होंगे. समिति विधान सभा की सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं पर विचारोपरान्त शीघ्र आख्या प्रस्तुत करेगी. समिति की तरफ से प्रस्तुत की गई आख्या के क्रम में विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिकतम तकनीक से लैस करके उच्च स्तरीय बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, AI सिटी डेवलप करने के साथ इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

यूपी बजट: विधायकों का महंगाई भत्ता बढ़े, विधायक निधि की राशि हो 5 करोड़: आराधना मिश्रा, कांग्रेस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.