लखनऊः योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने विभाग के चार साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में एमएसपी का लाभ केवल चार सालों में जितना मिला है, पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में इसका आधा भी नहीं मिल पाया था. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने किसानों के लिए ही नहीं बल्कि कृषि शिक्षा क्षेत्र में भी बेहतरीन काम किया है. उनके साथ इस मौके पर अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे.
पहले दिन से किसानों की चिंता
सूर्य प्रताप शाही ने कहा योगी सरकार में पहले दिन से ही किसानों की चिंता की गई. उनके लिए तमाम योजनाएं, प्रशिक्षण व कृषि शिक्षा क्षेत्र में भी काम किया गया है. हमारी सरकार में पिछले चार साल में खाद-बीज के लिए कहीं भी किसानों को लाइन नहीं लगानी पड़ी. पुलिस को डंडे नहीं चलाने पड़े. धरना-प्रदर्शन नहीं हुआ. किसानों के लिए सारी व्यवस्थाएं सुलभ की गईं. देश में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन में यूपी पहले स्थान पर है. दलहन और तिलहन की खरीदारी हमने शुरू की है. देश के 23% गेहूं का उत्पादन यूपी कर रहा है. चावल उत्पादन में यूपी देश में दूसरे पायदान पर है. सब्जी और दूध उत्पादन में भी हम पहले स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ेंः चिड़ियाघर के मछली गृह में गंदगी, पर्यटकों की संख्या में भी आई कमी
ये बताईं बड़ी उपलब्धियां
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीव्र क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है. अब तक 27332 करोड़ रुपये की धनराशि 242 लाख से अधिक किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई है.
- योगी सरकार ने पहले साल में ही 86 लाख किसानों का 36000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.
- देश में सर्वोच्च तिलहन उत्पादन और सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया है. इसके तहत दो करोड़ एवं एक करोड़ की धनराशि पुरस्कार स्वरूप उत्तर प्रदेश को प्रदान की गई है.
- कृषि विभाग की योजनाओं में वर्ष 2017-18 से अब तक 83.16 लाख किसानों को 1918.3 करोड़ रुपये की अनुदान धनराशि डीवीटी से सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है.
- वर्ष 2014 से 2017 तक 53637 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया था, वहीं वर्ष 2017 से 2020 तक एक लाख 12 हजार 500 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है.
-योगी सरकार में चार करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है.
- जैविक खेती को भी इस सरकार ने बढ़ावा दिया है. नमामि गंगे योजना 27 जिलों में लागू की गई. 1038 गांव चयनित किए गए तथा 2912 क्लस्टर स्थापित किए गए. इसके तहत 99 हजार किसानों को लाभ पहुंचा है.
- प्राकृतिक खेती प्रदेश के अन्य जिलों के साथ नमामि गंगे के जिलों में भी 38670 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्रारंभ की जा रही है.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 21.64 करोड़ किसानों को 1909.72 करोड़ क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है.
- पिछली सरकार में 10151 सोलर पंप किसानों को दिए गए थे, जबकि इस सरकार में चार साल के कार्यकाल में ही 21 हजार 985 वितरित किए जा चुके हैं.