लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और लगातार संक्रमित केसों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उनकी पत्नी रानी शाही कोरोना संक्रमित हो गए. फिलहाल वह घर में ही आइसोलेट हैं. हालांकि इसउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. इसी के साथ अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाएं. बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 180 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं सक्रिय केसों की संख्या 640 पहुंच गई है. दिन-ब-दिन ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़ में मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 15 नए मरीज अलग-अलग जगह से मिले थे, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 59 पहुंच गई है. बीते सोमवार को 13 संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि बीते रविवार को भी शहर में 13 संक्रमित मरीज मिले थे. सबसे ज्यादा सरोजनीनगर में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है.
डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निरमन ने इस बात की पुष्टि की है कि 'बीते मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी की कोविड जांच कराई गई थी, जिसमें दोनों ही लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'
लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.'
लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'अब हमें यह मान लेना चाहिए कि कोरोना हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. जब-जब हम खुद का ख्याल नहीं रखेंगे, तब यह वायरस एक्टिव हो जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि सावधानी का विशेष ख्याल रखा जाए. मास्क का इस्तेमाल सभी लोग करें, इसके अलावा अस्पताल में कोविड और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए 25 बेड आरक्षित किए गए हैं. इन 25 बेड में वेंटिलेटर उपलब्ध है. हमारे पास स्टाफ है, जिन्हें वेंटिलेटर संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं, उन्हें एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही अस्पताल में बिना मास्क के आने वाले मरीजों को मास्क भी बांटा जा रहा है.'
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले-भर्तियों में पहले था भ्रष्टाचार, पारदर्शिता लाई हमारी सरकार