लखनऊ : (UP Assembly Election 2022): चुनावी मोड में चल रहे उत्तर प्रदेश में जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा के झूठे प्रचार में विज्ञापनों की स्थिति इतनी डरावनी है कि समाजवादी सरकार के विकास के कामों को तो भाजपा अपने कामों में गिनाती रही है. पर आश्चर्य तो यह है कि पश्चिमी बंगाल के फ्लाईओवर को भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के चित्र के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है. जहां भी अच्छा काम हुआ तो भाजपा को उसे अपना बताने में कोई संकोच नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं की अग्निपरीक्षा का समय है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में रविवार को कहा कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर अपना राजनीतिक एजेण्डा पूरा करना चाहती है. इस बार बूथ पर भाजपा की बुरी नजर लगी है. इसलिए युवा शक्ति एवं जाग्रत जनता उत्तर प्रदेश में अब हर बूथ पर जन जागरण करते हुए समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों और काम के आधार पर ‘जन-मन विजय अभियान‘ की सफलता सुनिश्चित करके लोकतांत्रिक क्रांति के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कल्याणकारी राज्य की अवधारणा में जनता के साथ न्याय होता है, लेकिन भाजपा राज में अराजकता का साम्राज्य व्याप्त है.
ये है मामला-
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रशंसा में एक विज्ञापन प्रकाशित किया है. इस फुल पेज विज्ञापन में राज्य में विकास का दावा किया गया है. इसमें सीएम योगी और कुछ अन्य तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर कोलकाता के 'मा फ्लाईओवर' (Kolkata's maa flyover) की भी है, जिसे देखने के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) व समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधना (TMC hits out BJP) शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी सरकार के एड में कोलकाता की तस्वीर, विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी
बूथ को मजबूत करने में लगी सपा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले युवा कार्यकर्ताओं से सपा मुखिया ने बूथ को मजबूत करने का आह्वान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव की पवित्रता को बचाने के कार्य में जहां सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा से लगना है, वहीं भाजपा के अलोकतांत्रिक इरादों से पूरी तरह सतर्क भी रहना होगा. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस सम्बंध में पुख्ता रणनीति बना रही है, ताकि भाजपा जनता को धोखा न दे सके.
सपा अध्यक्ष ने कहा- समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे बिना समय गवाएं अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से जुट जाएं. इस कार्य में कोई कोताही न हो. बूथ पर बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यह न भूलें कि दोबारा उन्हें ऐसा अवसर मिलने वाला नहीं है. उन्हें मतदाता सूची में नाम बढ़ाने पर ध्यान देना है. सबका सहयोग लें और सबका सम्मान करें. अखिलेश ने कहा कि 2022 में हर हाल में सपा को विजयी बनाना है.