ETV Bharat / state

बेमौसम आंधी-बरसात से आम की फसल चौपट, मेंथा और गन्ना को होगा लाभ - लखनऊ में आंधी बारिश

बेमौसम बरसात और आंधी ने आम बागवानों के चेहरे मायूस कर दिए हैं. मई में यह तीसरी आंधी और बारिश है. इससे अच्छा बौर आने से खुश बागवानों का मायूस होना लाजमी है. आम उत्पादक बताते हैं कि आंधी-बारिश में लगभग 10 प्रतिशत आम बर्बाद हो गया है. आंधी में गिरा आम अब सिर्फ अचार आदि के काम ही आएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:49 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:06 PM IST

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज. बागवानों पर गिरी गाज.

लखनऊ : क्लाइमेट चेंज का असर कहें या अन्य कारण, लगभग सभी ऋतुओं में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लगातार कई साल से बारिश कम हो रही है, तो जाड़ा भी देर से शुरू होकर अप्रैल माह तक जारी रहा. जबकि पहले मार्च से ही काफी गर्मी शुरू हो जाती थी. अब जब भीषण गर्मी का समय है तो बार-बार बारिश हैरान करने वाली है. हाल में हुई बारिश से जहां आम की फसल को काफी नुकसान हुआ वहीं केले की फसल भी आंधी की भेंट चढ़ गई है. हालांकि मेंथा, उड़द और गन्ने की फसलों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है. टमाटर की फसल को भी मामूली नुकसान का अनुमान है.

आंधी से आम ढेर, बाजार में बिकेगा टका सेर.
आंधी से आम ढेर, बाजार में बिकेगा टका सेर.
आंधी से चौपट हुआ आम, नहीं मिलेंगे मुनासिब दाम.
आंधी से चौपट हुआ आम, नहीं मिलेंगे मुनासिब दाम.

भारत में आम की करीब 1400 किस्में हैं. खराब मौसम के बावजूद देश का आम उत्पादन 2022-23 में 21 मिलियन टन था. आंकड़ों के अनुसार कुछ राज्यों में अच्छी पैदावार सबसे गर्म मार्च के महीने के कारण भी प्रभावित नहीं हुई. मलिहाबाद के बागवानों का कहना है कि इस साल वसंत के मौसम में बारिश और ओलों ने मधुमक्खियों को भगा दिया. मधुमक्खियां परागण में काफी सहायक होती हैं. इससे आम का उत्पादन घट गया है. ऐसे में इस साल कम फसल के कारण खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

आंधी मेंं गिरे आम इकट्ठा करते बच्चे.
आंधी मेंं गिरे आम इकट्ठा करते बच्चे.
बारिश से इन फसलों को मिलेगा फायदा.
बारिश से इन फसलों को मिलेगा फायदा.

इस संबंध में मलिहाबाद क्षेत्र के बागवान कमल हसन कहते हैं कि नुकसान तो बहुत हो चुका है. पहले भी बारिश और आंधी से फसल बर्बाद हो चुकी है. इस बार तो और ज्यादा क्षति हुई है. पहले ओलावृष्टि से बौर खराब हुआ था. अब आंधी से दस दिन बाद तैयार होने वाली फसल का काफी हिस्सा गिर गया है. अब ऐसा लगता है कि बाग की धुलाई, दवाओं के छिड़काव का खर्च और सिंचाई का पैसा भी निकलना मुश्किल है. अब इस आम को खटाई के लिए ही बेचना पड़ेगा अब और कोई रास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ें : एक शपथ ग्रहण समारोह ऐसा भी! रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंत्रोच्चारण के साथ चेयरमैन और सभासद ने ली शपथ

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज. बागवानों पर गिरी गाज.

लखनऊ : क्लाइमेट चेंज का असर कहें या अन्य कारण, लगभग सभी ऋतुओं में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लगातार कई साल से बारिश कम हो रही है, तो जाड़ा भी देर से शुरू होकर अप्रैल माह तक जारी रहा. जबकि पहले मार्च से ही काफी गर्मी शुरू हो जाती थी. अब जब भीषण गर्मी का समय है तो बार-बार बारिश हैरान करने वाली है. हाल में हुई बारिश से जहां आम की फसल को काफी नुकसान हुआ वहीं केले की फसल भी आंधी की भेंट चढ़ गई है. हालांकि मेंथा, उड़द और गन्ने की फसलों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है. टमाटर की फसल को भी मामूली नुकसान का अनुमान है.

आंधी से आम ढेर, बाजार में बिकेगा टका सेर.
आंधी से आम ढेर, बाजार में बिकेगा टका सेर.
आंधी से चौपट हुआ आम, नहीं मिलेंगे मुनासिब दाम.
आंधी से चौपट हुआ आम, नहीं मिलेंगे मुनासिब दाम.

भारत में आम की करीब 1400 किस्में हैं. खराब मौसम के बावजूद देश का आम उत्पादन 2022-23 में 21 मिलियन टन था. आंकड़ों के अनुसार कुछ राज्यों में अच्छी पैदावार सबसे गर्म मार्च के महीने के कारण भी प्रभावित नहीं हुई. मलिहाबाद के बागवानों का कहना है कि इस साल वसंत के मौसम में बारिश और ओलों ने मधुमक्खियों को भगा दिया. मधुमक्खियां परागण में काफी सहायक होती हैं. इससे आम का उत्पादन घट गया है. ऐसे में इस साल कम फसल के कारण खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

आंधी मेंं गिरे आम इकट्ठा करते बच्चे.
आंधी मेंं गिरे आम इकट्ठा करते बच्चे.
बारिश से इन फसलों को मिलेगा फायदा.
बारिश से इन फसलों को मिलेगा फायदा.

इस संबंध में मलिहाबाद क्षेत्र के बागवान कमल हसन कहते हैं कि नुकसान तो बहुत हो चुका है. पहले भी बारिश और आंधी से फसल बर्बाद हो चुकी है. इस बार तो और ज्यादा क्षति हुई है. पहले ओलावृष्टि से बौर खराब हुआ था. अब आंधी से दस दिन बाद तैयार होने वाली फसल का काफी हिस्सा गिर गया है. अब ऐसा लगता है कि बाग की धुलाई, दवाओं के छिड़काव का खर्च और सिंचाई का पैसा भी निकलना मुश्किल है. अब इस आम को खटाई के लिए ही बेचना पड़ेगा अब और कोई रास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ें : एक शपथ ग्रहण समारोह ऐसा भी! रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंत्रोच्चारण के साथ चेयरमैन और सभासद ने ली शपथ

Last Updated : May 27, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.