लखनऊ: असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए प्रदेश में राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया गया है. राजधानी में मंगलवार को प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड कार्यालय का उद्घाटन किया. इंदिरा भवन में कार्यालय के उद्घाटन के बाद श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है.
प्रदेश के श्रम मंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जैसे गली में ठेले लगाने वाले, मोची, कूड़ा बीनने का काम करने वाले, बोझा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, कृषि और बीड़ी कामगार आदि 45 प्रकार के श्रमिकों को ऑनलाइन पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त शमीम अख्तर ने बताया कि बोर्ड का गठन होने से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि बोर्ड में कुल 28 सदस्य हैं. निर्माण श्रमिकों के लिए भवन निर्माण बोर्ड और प्रवासी कर्मचारियों के लिए आयोग बना. ऐसे समय में असंगठित श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है.