लखनऊ: 28 जुलाई को रायबरेली में हुए सड़क हादसे में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील को गंभीर हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी.
रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक होने की वजह से दोनों को आईसीयू में रखा गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें ठीक करने के प्रयास में जुटी है. दोनों की हालत को लेकर मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी जा रही है.
शनिवार शाम को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि पीड़िता अभी भी वेंटिलेटर पर है, अब उसे निमोनिया भी हो गया है. इसकी वजह से उसे लगातार बुखार आ रहा है. उसके ब्लड प्रेशर को नियमित रखने की दवा दी जा रही है. वहीं वकील बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहे हैं. हालांकि अभी भी दोनों मरीज होश में नहीं हैं. दोनों मरीजों का इलाज चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क किया जा रहा है.