लखनऊ: केजीएमयू में भर्ती उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने पीड़िता और उसके वकील को दो बार वेंटिलेटर से हटाया, लेकिन बॉडी ने काम नहीं किया. आनन-फानन में फिर से दोनों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंचीं ट्रॉमा सेंटर
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम टॉमा सेंटर पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टरों से दुष्कर्म पीड़िता और वकील की हालत के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों ने दोनों की हालत में कोई सुधार न होने की बात कही.
कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा ट्रॉमा सेंटर
ट्रॉमा में पीड़िता और उसके अधिवक्ता के परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा रहा. कांग्रेस का पांच सदस्यीय दल विधायक अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में पीड़िता का हाल जानने पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस विधायक अजय कुमार ने कहा, पीड़िता और उसके वकील के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरोपी बीजेपी विधायक को पार्टी से निकालना भर काफी नहीं है. आरोपी विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए. बीजेपी सरकार के संरक्षण में पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. कांग्रेस विधायक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के चरित्र को उजागर कर दिया है. शुरू से इस पूरे मामले में लापरवाही बरती गई. इसी का नतीजा है, इस घटना से संबंधित गवाह एक के बाद एक मरते रहे और सरकार सोती रही.
अभी भी पीड़िता और वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को वेंटिलेटर से हटाया गया, लेकिन अंगों ने काम नहीं किया. फिर से दोनों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
डॉ. संदीप तिवारी, प्रवक्ता, केजीएमयू