लखनऊः राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घर वालों को सूचित किया गया है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि हादसे में मरने वाले का नाम राकेश सैनी है. वह मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले थे. निरीक्षक ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी मोटरसाइकिल से कानपुर रोड की तरफ जा रहे थे. एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन को सीसीटीवी की मदद से पहचानने का प्रयास कर रही है.
परिवार उन्नाव से रवाना
त्योहार के दिन मौत की सूचना से परिजन बदहवास हो गए. पुलिस ने राकेश के परिजनों को फोन पर उनके मौत की सूचना दी, तो उनके घर में रोना-पीटना शुरू हो गया. परिवार उन्नाव से लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है.