लखनऊ : मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. पहली घटना में अज्ञात लोगों ने एक पुलिसकर्मी की चार पहिया वाहन को आग के आग हवाले कर दिया. दूसरी घटना में पुलिसकर्मी की पत्नी से टप्पेबाजी कर जेवरात हड़पने (jewelery grab case) का मामला सामने आया है. दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. जलती हुई कार (burning car) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मलिहाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही रोहित की स्विफ्ट डिजायर कार में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. मलिहाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही रोहित सैयदवाड़ा में एक किराए के मकान में रहते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात किसी ने कार में आग लगा दी थी. देखते ही देखते कार धू धू कर जल गई. आसपास लोगों ने आग बुझानेे की कोशिश के साथ इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. रोहित की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं मलिहाबाद तहसील के रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही शरद की पत्नी टप्पेबाजी का शिकार हो गई. सिपाही शरद की पत्नी से एक अज्ञात महिला ने जेवर साफ करने का लालच देकर सारे जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई. काफी समय तक जब महिला वापस जेवर लेकर नहीं आई तो शरद की पत्नी ने इसकी जानकारी पति को दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह (Circle Officer Malihabad Yogendra Singh) ने बताया कि मलिहाबाद थाने में तैनात रोहित की कार जलने और रहिमाबाद थाने में तैनात सिपाही शरद की पत्नी के साथ हुई टप्पेबाजी दोनों मामले संज्ञान में हैं. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.