लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 21 नवंबर को आयोजित होने वाली 63वें दीक्षांत समारोह को लेकर सूचना जारी की है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातकोत्तर, पीएचडी और मेडल प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगा. इस अवसर पर समस्त उपाधि एवं मेडल धारक छात्र-छात्राओं को निर्धारित किए गए ड्रेस पहनकर डिग्री व मेडल प्राप्त करने होंगे.
मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं शैक्षिक परिधान 19 नवंबर और 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रार कार्यालय में वितरित किया जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव जानकारी देते हुए बताया कि सभी को सूचित किया जाता है कि अंग वस्त्र एवं उपाधि प्राप्त कर्ताओं को नियमानुसार शुल्क फीस कार्यालय में जमा कर रसीद के साथ 2 दिन पहले 19 व 20 नवंबर से रजिस्टर कार्यालय के पास से कक्ष संख्या 5, 6 से निर्धारित अंग वस्त्र एवं परिधान आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वेशभूषा की व्यवस्था अन्य सहभागियो को स्वयं करनी होगी.
दीक्षांत समारोह में छात्रों का क्या होगा ड्रेस कोड
छात्र:
कुर्ता मेहरून, पजामा चूड़ीदार(क्रीम), जूता(काला) अंग वस्त्र क्रीम कलर साटन कपड़े पर बाहरी बॉर्डर पट्टी गोल्डन कलर की एवं भीतर बॉर्डर पट्टी मैरून कलर की.
छात्राएं:
मेहरून साड़ी गोल्डन बॉर्डर के साथ मेहरून कुर्ता( चुन्नी हिजाब के साथ) सलवार( चूड़ीदार क्रीम) अंग वस्त्र क्रीम कलर गोल्डन बॉर्डर
इसे भी पढे़ं- एलयू के शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन हेरिटेज वॉक का किया गया आयोजन