ETV Bharat / state

लखनऊ: पूरे भारत में फैले हैं दस्तकारी के ये हुनरबाज, प्रदर्शनी में दिखाई अपनी खासियत - लाइफस्टाइल एग्जिबिशन

दो दिन की दस्तकारी की इस प्रदर्शनी में न केवल लोगों ने बढ़-चढ़कर शॉपिंग की बल्कि उन सामानों को भी पसंद किया, जो देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए थे. इस प्रदर्शनी में देशभर से कई एक्जीबिटर्स आए थे और हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल पैटर्न पर कई ऐसे आकर्षक सामान सबके सामने प्रस्तुत किए, जिसने सबका मन मोह लिया.

दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन
author img

By

Published : May 1, 2019, 3:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी में दो दिवसीय दस्तकारी समर पॉप अप का आयोजन किया गया. इसमें दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आयोजित की गई. इस एग्जिबिशन में देशभर से कई एक्जीबिटर्स आए थे और हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल पैटर्न पर कई ऐसे आकर्षक सामान सबके सामने प्रस्तुत किए, जिसने सबका मन मोह लिया.

दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन ने लोगों का मन मोहा
  • दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आए निक्सन और उनके ग्रुप के पास जंडियाला गुरु पंजाब के ठठेरों के हाथ से बने पीतल और तांबे के सामान मौजूद थे.
  • लखनऊ की अदिति चांदी में नए ट्रेंड घोलकर इयररिंग्स और नेकलेस आदि बनाती हैं.
  • वह कहती हैं कि चांदी ज्यादा किफायती पड़ती है और लोगों के लिए भी आसान पड़ता है. इसमें ट्रेंड्स डालने से लोगों को उनके हिसाब से इसे पहनने का मौका मिल जाता है.
  • अहमदाबाद से आईं सपना केवल रमानी के प्रदर्शित सामानों में अहमदाबाद के अजरक, पाटन पटोला, हैंड वीव कारीगरी शामिल रही.
  • उनका कहना है कि यह काम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. ऐसे में इन को बढ़ाने और उन परिवारों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए से हम उनसे खरीद कर प्रदर्शनी में लगाते हैं ताकि इससे उनका भी फायदा हो सके.

कैंसर पीड़ित बच्चों की मां के बनाए सामानों की भी लगी प्रदर्शनी
इसके अलावा लखनऊ में कैंसर पीड़ितों की मदद कर रही सपना उपाध्याय ने जो हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें उन्होंने हाथ से बने हुए इयररिंग्स, कार्ड्स, सौसर्स, विंड चाइम समेत कई ऐसी चीजें प्रदर्शित की थीं. इन्हें कैंसर पीड़ित बच्चों की मां ने बनाया है. कैंसर बड़े बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इससे उनकी मांओं को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि उनका घर भी चलेगा.

दो दिन की दस्तकारी की इस प्रदर्शनी में न केवल लोगों ने बढ़-चढ़कर शॉपिंग की बल्कि उन सामानों को भी पसंद किया, जो देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए थे.

लखनऊ: राजधानी में दो दिवसीय दस्तकारी समर पॉप अप का आयोजन किया गया. इसमें दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आयोजित की गई. इस एग्जिबिशन में देशभर से कई एक्जीबिटर्स आए थे और हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल पैटर्न पर कई ऐसे आकर्षक सामान सबके सामने प्रस्तुत किए, जिसने सबका मन मोह लिया.

दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन ने लोगों का मन मोहा
  • दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आए निक्सन और उनके ग्रुप के पास जंडियाला गुरु पंजाब के ठठेरों के हाथ से बने पीतल और तांबे के सामान मौजूद थे.
  • लखनऊ की अदिति चांदी में नए ट्रेंड घोलकर इयररिंग्स और नेकलेस आदि बनाती हैं.
  • वह कहती हैं कि चांदी ज्यादा किफायती पड़ती है और लोगों के लिए भी आसान पड़ता है. इसमें ट्रेंड्स डालने से लोगों को उनके हिसाब से इसे पहनने का मौका मिल जाता है.
  • अहमदाबाद से आईं सपना केवल रमानी के प्रदर्शित सामानों में अहमदाबाद के अजरक, पाटन पटोला, हैंड वीव कारीगरी शामिल रही.
  • उनका कहना है कि यह काम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. ऐसे में इन को बढ़ाने और उन परिवारों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए से हम उनसे खरीद कर प्रदर्शनी में लगाते हैं ताकि इससे उनका भी फायदा हो सके.

कैंसर पीड़ित बच्चों की मां के बनाए सामानों की भी लगी प्रदर्शनी
इसके अलावा लखनऊ में कैंसर पीड़ितों की मदद कर रही सपना उपाध्याय ने जो हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें उन्होंने हाथ से बने हुए इयररिंग्स, कार्ड्स, सौसर्स, विंड चाइम समेत कई ऐसी चीजें प्रदर्शित की थीं. इन्हें कैंसर पीड़ित बच्चों की मां ने बनाया है. कैंसर बड़े बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इससे उनकी मांओं को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि उनका घर भी चलेगा.

दो दिन की दस्तकारी की इस प्रदर्शनी में न केवल लोगों ने बढ़-चढ़कर शॉपिंग की बल्कि उन सामानों को भी पसंद किया, जो देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए थे.

Intro:लखनऊ। लखनऊ में दो दिवसीय दस्तकारी समर पॉप अप का आयोजन किया गया जिसमें दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन किया गया इस एग्जीबिशन में देशभर से कई एक्जीबिटर्स आए थे और हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफ़स्टाइल पैटर्न पर कई ऐसे सामान इनके पास शामिल थे जिनके रोजमर्रा के जीवन में लोगों को जरूरत होती है।


Body:वीओ1
देश भर से आए इन दस्तकारों में से कुछ से हमने बात की जिन्होंने बताया कि वह देश के किस हिस्से से आए हैं और दस्तकारी की कौन सी विधा का हुनर उनके पास है। दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आए निक्सन और उनके ग्रुप के पास जंडियाला गुरु पंजाब के ठठेरों के हाथ से बने पीतल और तांबे के सामान मौजूद थे जिसके ने प्रदर्शनी लगाई थी। इसी तरह लखनऊ के अदिति चांदी में नए ट्रेंड घोलकर इयररिंग्स और नेकलेस आदि बनाती हैं। वह कहती हैं कि चांदी ज्यादा किफायती पड़ती है और लोगों के लिए भी आसान पड़ता है। इसमें ट्रेंड्स डालने से लोगों को उनके हिसाब से इसे पहनने का मौका मिल जाता है। इसके बाद में बात की अहमदाबाद साईं सपना केवल रमानी से जो अहमदाबाद और गुजरात के कारीगरी को यहां प्रदर्शित कर रही थी उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के गांव में पूरे परिवार अजरक, पाटन पटोला, हैंड वीव जैसे कामों की कारीगरी में सम्मिलित हैं। और यह काम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है ऐसे में इन को बढ़ाने और उन परिवारों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए से हम उनसे खरीद कर प्रदर्शनी में लगाते हैं ताकि इससे उनका भी फायदा हो सके। इसके अलावा लखनऊ में कैंसर पीड़ितों की मदद कर रही सपना उपाध्याय हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई थी जिसमें उन्होंने हाथ से बने हुए इयररिंग्स, कार्ड्स, सौसर्स, विंड चाइम समेत कई ऐसी चीजें प्रदर्शित की थी जो कैंसर पीड़ित बच्चों की मां ने बनाया है। कैंसर बड़े बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है इससे उनकी मांओं को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि उनका घर भी चलेगा।



Conclusion:दो दिन की दस्तकारी के इस प्रदर्शनी में न केवल लोगों ने बढ़-चढ़कर शॉपिंग की बल्कि उन सामानों को भी पसंद किया जो देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए हैं और बेहद खूबसूरत है।

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.