आगराः प्रथम चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते निर्वाचन आयोग ने डिजिटल चुनाव प्रचार और डोर टू डोर जनसंपर्क के निर्देश दिए हैं. इसलिए राजनेता अब मतदाताओं के घर पर दस्तक दे रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार दोपहर ताजनगरी पहुंचीं और पुलिस लाइन के पास स्थित एक होटल में 'प्रभावी मतदाता संवाद' किया.
इस दौरान स्मृति ईरानी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता वंशवाद और जातिवाद को छोड़कर विकासवाद को लेकर भाजपा की ओर देख रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कैंपेन को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रियंका गांधी इससे यह संदेश देना चाहती हैं कि उनके परिवार में जो लड़का है वह लड़ नहीं सकता है. स्मृति ईरानी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व जितना चुनाव के बाद गायब रहता था, उतना ही आज चुनाव के समय उत्तर प्रदेश से गायब है. इससे साफ है कि उन्होंने हार मान ली है. जब पार्टी में कुछ नहीं बचा तो बोलने के लिए क्या बचा है.'
![डोर टू डोर संपर्क करतीं स्मृति ईरानी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-minister-smriti-erani-agra-news-update-7203925_30012022171834_3001f_1643543314_597.jpg)
स्मृति ईरानी ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मैं यह पूछना चाहती हूं कि, किस तरह से मेरठ में उनके नेता चुनाव के बाद देख लेने की बात कह रहे हैं. आखिर उन्हें समाजवादी पार्टी का आशीर्वाद क्यों है ? जो नेता पलायन के लिए गरीबों को मजबूर करते हैं. भाजपा सरकार में अपराधियों का फिर से पलायन होगा.'
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि 'सपा की सरकार में गुंडाराज था. जिसे भाजपा की योगी सरकार ने खत्म किया. लेकिन अभी भी समाजवादी पार्टी के नेता बिगड़े बोल बोल रहे हैं, वह लोगों को धमका रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमकाने का दुस्साहस कर रहे हैं. अखिलेश जी कहते हैं कि, उनके सपने में कृष्ण आते हैं. लेकिन, उनकी पार्टी की हकीकत यह है कि सपा की पार्टी को नाहिद जैसे और आदिल जैसे नेता चलाते हैं. इनके ही दम पर आज समाजवादी पार्टी जनता के बीच में धमकी भरे शब्दों का उपयोग कर रही है.'
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: राजधानी की जनता प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवाने में है मशहूर....
वहीं, मीडिया कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल किया गया कि आगरा समेत अन्य जिलों में लगातार पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर विरोध है. कार्यकर्ताओं में असंतोष है. ऐसे में पार्टी किस तरह से 2017 जैसा प्रदर्शन दोहरा पाएगी. इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी तो कमल का फूल है. हम महज कार्यकर्ता और कमल के फूल प्रत्याशी है. जिसे को सभी को जिताना है. भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में रामराज्य आए. अपराध और गुंडाराज खत्म हो. इसलिए एक बार फिर जनता प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगरा दक्षिण विधानसभा, आगरा उत्तर विधानसभा और आगरा ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया