लखनऊ : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे. मॉडर्नाइजिंग रेल एंड रोड ऑफ उत्तर प्रदेश के सेशन में सभी ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही व्यक्ति के लिए सही विभाग चुना है. रेल मंत्री हर काम को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. हम वंदे भारत ट्रेन की बात करते हैं. 180 किलोमीटर की गति से अगर कोई ट्रेन चलती है तो यह बहुत बड़ी बात है. सबसे बड़ी बात यह है कि वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से राजनीति का रास्ता होकर जाता है और अब आने वाले दिनों में उद्योग का रास्ता भी उत्तर प्रदेश से ही होकर जाएगा. लोक निर्माण विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है. निवेशकों को सिर्फ दिल्ली के करीब वाले क्षेत्र न लुभाए पूरा उत्तर प्रदेश उन्हें पसंद आए, इसे लेकर तेजी से प्रयास कर रहा है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज सारी दुनिया बड़े ही कठिन दौर से गुजर रही है. ऐसे समय में दुनिया आश्चर्यचकित है और बड़ी आशा के साथ हिंदुस्तान की तरफ देख रही है. कोरोना का समय हो, बाद का समय हो, दुनिया भर में जो निर्णय लिए गए उसके कारण परिस्थितियां विकट हुईं, लेकिन हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय लिए उनसे हिंदुस्तान में बहुत अच्छी ग्रोथ है. सारी की सारी परिस्थितियां नियंत्रण में हैं. यह बहुत बड़ी बात है. दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. इस ग्रोथ में उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज देश भर में उसकी चर्चा है. विश्व भर में चर्चा है. जी 20 के जितने सम्मेलन, जितने भी अलग अलग ग्रुप बन रहे हैं. हर एक ग्रुप की महत्वपूर्ण मीटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश में हर एक शहर में मीटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर फैसला लिया है कि दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश को एक मॉडल के रूप में स्थापित करना है. कैसे बुलेट की गति से काम होता है वह दिखाता है. गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है. उत्तर प्रदेश में पिछले मॉडलों को पलटकर एक नया मॉडल बन रहा है. यह मॉडल जन-जन के जीवन में एक स्थाई परिवर्तन लाएगा. रेलवे का, हाईवे का, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट का योगदान है. भारत सरकार और यूपी सरकार बुलेट की गति से चलेगी. हर एक डिपार्टमेंट की तरफ से पूरा सहयोग रहेगा.
हमेशा होती रही उत्तर प्रदेश की अवहेलना : 2009 से 14 के पीरियड में उत्तर प्रदेश की हमेशा अवहेलना की जाती थी. कई देशों को मिला लें तो 25 करोड़ की जनसंख्या बनती है. पूरा अमेरिका 33 करोड़ की आबादी वाला है. उत्तर प्रदेश जिसका अपना गौरव है, अपना कल्चर है. इकोनामिक वैल्यू है. ऐसे प्रदेश को मात्र 1100 करोड़ रुपए बजट के रूप में रेल के लिए मिल रहे थे. 2014 में मोदी ने जिम्मेदारी संभाली. आते ही इस रेलवे के लिए बजट को डबल किया. उत्तर प्रदेश के लिए फिर तीन गुना किया, फिर चार गुना किया. 2023, 2024 के लिए यह अभूतपूर्व अलॉटमेंट हैं. यह 16 गुना है. 17507 करोड़ का रेल बजट उत्तर प्रदेश के लिए किया गया है.
यूपी के 150 स्टेशनों का विकास : उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भूमि अधिग्रहण के बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. आरओबी और आरयूबी के लिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी. हम सब कुछ करेंगे. यह सरकार सभी की है. यूपी में 150 स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है. कई बड़े स्टेशनों का टेंडर निकल चुका है, डिजाइन हो चुकी है, काम चल रहा है. हर जगह प्रधानमंत्री ने एक ही बात कही है. स्टेशन जब डिजाइन करो आगे के 50 साल की सोचो. कभी भी शॉर्टकट नहीं लेना है. परमानेंट सलूशन करना है. उसी भावना के साथ काम करेंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार का रेलवे में बहुत सहयोग है.
टेलीकॉम क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को मिले 12 प्रोजेक्ट : भारत सरकार के बजट में उत्तर प्रदेश के दूरसंचार के लिए 5000 करोड़ का बजट दिया गया है. टेलीकॉम की मैन्युफैक्चरिंग में से 12 प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बना है. देश में सबसे ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है. आज 90% मोबाइल मेक इन इंडिया और उसमें से 60 परसेंट मोबाइल मेक इन यूपी हैं. इसे कहते हैं डबल इंजन की सरकार का महत्व.
सीएम ने दे दी कुछ ही देर में सारी डिटेल : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की चर्चा की. कहा कि रेलवे स्टेशनों पर फेमस प्रोडक्ट के स्टाल लगाए गए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक छोटा सा व्हाट्सएप मैसेज किया था कि आपके प्रदेश के किस जिले की कौन सी वस्तु प्रसिद्ध है? तारीफ करना चाहूंगा कि कुछ ही समय बीता होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक एक्सेल शीट बनकर आई जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग फेमस प्रोडक्ट के नाम थे. इसे कहते हैं कि कैसे काम किया जाता है. अब प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर फेमस उत्पादों के स्टॉल लगे हैं. उत्तर प्रदेश में रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : सपनों को हकीकत में बदलने तक सरकार को करते रहना होगा प्रयास