लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को यूपी में दूसरी वर्चुअल जनसंवाद रैली है. इस रैली के माध्यम से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूर्वांचल के लोगों से संवाद करेंगे. ये वर्चुअल रैली शाम 5 बजे शुरू होगी. यूपी बीजेपी मुख्यालय से इस पूर्वांचल जनसंवाद रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के कई बड़े नेता जुड़ेंगे.
पूर्वांचल की रैली
कोरोना संकट के कारण भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल पूरे होने पर वर्चुअल माध्यम से जनसंवाद करने का फैसला किया. बीजेपी के नेता, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री लगातार वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों से जन संवाद कर रहे हैं. बीजेपी की पूर्वांचल की रैली बुधवार शाम को होगी, जिसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से संबोधित करेंगे.
ये है रैली का उद्देश्य
वर्चुअल जनसंवाद रैली का उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने और कोरोना काल में सरकार की तरफ से किए गए कामकाज की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. बुधवार को पूर्वांचल रैली होने के बाद 27 जून को अवध, कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र की रैली आयोजित की गई है, जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सम्बोधित करेंगी. इस रैली में लखनऊ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जुड़ेंगे.
सोशल मीडिया से जोड़ने की प्रक्रिया
भारतीय जनता पार्टी ने इन वर्चुअल रैली के माध्यम से एक रैली में 10 लाख लोगों से संवाद करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि फेसबुक, सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से लोगों से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा भाजपा काफी संख्या में लोगों को जूम ऐप से भी जोड़कर अपने नेतृत्व की आवाज लोगों तक पहुंचा रही है.
10 लाख लोगों को भेजा गया लिंक
साथ ही भाजपा के प्रदेश संगठन की तरफ से पूर्वांचल जनसंवाद वर्चुअल रैली के अंतर्गत 10 लाख लोगों को मोबाइल फोन पर लिंक भेज कर जोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश मैं वर्चुअल जनसंवाद रैली का आयोजन किया था, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया था.