नई दिल्ली: आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इससे पूर्व बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जगह-जगह सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं.
सांसद मीडिया के प्रश्न से बचते रहे
इसी क्रम में नोएडा के जिला अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों को फल वितरित किया. इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिला अस्पताल की तमाम खामियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न से बचते रहे और केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
'दर्द मैं समझ सकता हूं'
उन्होंने कहा कि इन कमियों का दर्द मैं समझ सकता हूं. इन समस्याओं को सीएमओ और सीएमएस के साथ ही मुख्यमंत्री से बातचीत कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा और इस कमियों के पीछे पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. पूरे देश में डॉक्टरों की काफी कमी है, जिसे दूर करने के लिए केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेज खुलवा रही है. नोएडा के जिला अस्पताल में जो भी कमी है, अगर उससे दूर करने के लिए मेरी सांसद निधि से भी कुछ पैसे लगते हैं तो मैं देने को तैयार हूं.