ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने SP मुखिया पर कसे तंज, कहाः फ्री में गुंडाराज दे सकते हैं अखिलेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एसपी मुखिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी मुखिया अखिलेश यूपी में केवल गुंडाराज फ्री में दे सकते हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने SP मुखिया पर कसे तंज
धर्मेंद्र प्रधान ने SP मुखिया पर कसे तंज
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:13 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज फ्री में दे सकते हैं. अपनी सरकार में इन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी. पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था. उन्होंने अपनी ट्वीट में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है कि चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बीएसपी रही और तीन-तीन बार एसपी ने शासन किया. अखिलेश खुद पांच साल उत्तर प्रदेश के सीएम रहे, उस दौरान उन्होंने क्यों नहीं फ्री बिजली दी.

उन्होंने कहा कि जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत 'आई नहीं की गई वाली' हो गई थी. उन्होंने कहा कि गुंडाराज फ्री में देने वाले अब बिजली फ्री में देने की बात कर रहे हैं. अब तो अखिलेश राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं. जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली एसपी ने चलवाई थी. उन्होंने कहा कि झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है. लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 3 सौ यूनिट तक फ्री में बिजली देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. नये साल के मौके पर अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये ऐलान किया है. इसी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने उनपर तंज कसा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज फ्री में दे सकते हैं. अपनी सरकार में इन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी. पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था. उन्होंने अपनी ट्वीट में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है कि चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बीएसपी रही और तीन-तीन बार एसपी ने शासन किया. अखिलेश खुद पांच साल उत्तर प्रदेश के सीएम रहे, उस दौरान उन्होंने क्यों नहीं फ्री बिजली दी.

उन्होंने कहा कि जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत 'आई नहीं की गई वाली' हो गई थी. उन्होंने कहा कि गुंडाराज फ्री में देने वाले अब बिजली फ्री में देने की बात कर रहे हैं. अब तो अखिलेश राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं. जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली एसपी ने चलवाई थी. उन्होंने कहा कि झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है. लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 3 सौ यूनिट तक फ्री में बिजली देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. नये साल के मौके पर अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये ऐलान किया है. इसी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने उनपर तंज कसा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 2, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.