ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- बजट से सरकार ने भर दी यूपी की झोली - UP Assembly Elections 2022

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में उत्तर प्रदेश के लिए करीब 46627 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है. इससे यूपी का जमकर विकास होगा.

ईटीवी भारत
बजट में भर दी है सरकार ने यूपी की झोली, अब यूपी देगा पूरी ताकत
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा उत्तर प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में उत्तर प्रदेश के लिए करीब 46627 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे उत्तर प्रदेश का जमकर विकास होगा.

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को हार का डर सता रहा है. उनके बयानों में बौखलाहट, घबराहट और लड़खड़ाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह शर्मनाक और निंदनीय है.

भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने जमकर पतंगबाजी की और 2022 चुनावों में भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से ये विकास की उड़ान और ऊंची जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को काटने का काम नहीं करती बल्कि खुद ऊंचा उड़ने पर यकीन करती है. ये डबल इंजन की सरकार है. मोदी-योगी की सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश के गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए हैं.


उन्होंने कहा कि जनता अब इन लोगों की असलियत समझ चुकी है. अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले आज साथ आ गए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अपराधियों को संरक्षण देते रहे हैं. इन्हीं लोगों ने माफियाराज के माध्यम से गरीबों की जमीनों पर कब्जे किए हैं. हमारी सरकार ने प्रदेश को माफियाराज और अपराधियों से मुक्ति दिलाई है. यहां तक की भाजपा सरकार ने इन्ही माफियाओं की जमीन पर गरीबों को पक्के मकान तक बना कर दिए.


ठाकुर ने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना प्रधानमंत्री मोदी जी का था और आपदा के समय कैसे डिजिटल इंडिया काम आया वो सबने देखा. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बच्चों के लिए 12 नए चैनल भी शुरू किए गए.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा उत्तर प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में उत्तर प्रदेश के लिए करीब 46627 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे उत्तर प्रदेश का जमकर विकास होगा.

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को हार का डर सता रहा है. उनके बयानों में बौखलाहट, घबराहट और लड़खड़ाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह शर्मनाक और निंदनीय है.

भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने जमकर पतंगबाजी की और 2022 चुनावों में भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से ये विकास की उड़ान और ऊंची जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को काटने का काम नहीं करती बल्कि खुद ऊंचा उड़ने पर यकीन करती है. ये डबल इंजन की सरकार है. मोदी-योगी की सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश के गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए हैं.


उन्होंने कहा कि जनता अब इन लोगों की असलियत समझ चुकी है. अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले आज साथ आ गए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अपराधियों को संरक्षण देते रहे हैं. इन्हीं लोगों ने माफियाराज के माध्यम से गरीबों की जमीनों पर कब्जे किए हैं. हमारी सरकार ने प्रदेश को माफियाराज और अपराधियों से मुक्ति दिलाई है. यहां तक की भाजपा सरकार ने इन्ही माफियाओं की जमीन पर गरीबों को पक्के मकान तक बना कर दिए.


ठाकुर ने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना प्रधानमंत्री मोदी जी का था और आपदा के समय कैसे डिजिटल इंडिया काम आया वो सबने देखा. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बच्चों के लिए 12 नए चैनल भी शुरू किए गए.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.