लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दोरे पर लखनऊ में हैं. आज उन्होंने निषाद पार्टी के साथ मंच साझा किया. मंच से उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला किया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भगवान राम को निषाद राज ने जमीन पर सोते देखा था तब उनकी आंख में आंसू आ गए थे. कलियुग में भी एक समय था जब भगवान राम त्रिपाल में थे. सब जानते हैं कि उनको इस हाल में छोड़ा था. मगर जब केंद्र में मोदी की सरकार आई तो भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है.
केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने कहा योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त करवाया है. रामचरित मानस में कहा है कि जब भगवान राम को निषादराज को जमीन पर सोते देखा तो उनके आंसू बह रहे थे. भगवान राम को हमने त्रिपाल में देखा था, यह मंदिर निर्माण किसने रोका था. आज गगनचुम्बी मंदिर निर्माण मोदी की सरकार में किया जा रहा है.
अमित शाह ने कहा- मोदी जी ने हर गरीब को घर दिया. सबको स्वास्थ्य बीमा दिया. जो भी आया उसने अपना काम किया. मोदी ने सभी गरीबों का काम किया है. आज मछली पालन के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया है. 30 हजार करोड़ का काम करवाया गया. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और निषाद समाज के सारे काम होंगे. सपा, बसपा की सरकार में माफिया का राज था. मगर योगी सरकार में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. कोरोना महामारी आई तब उत्तर प्रदेश में शानदार कोरोना प्रबंधन किया. इस बार हम निषाद पार्टी के साथ दोबारा 300 से अधिक सीटें प्राप्त करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह जी ने 2013 में जब उत्तर प्रदेश प्रभारी के तौर पर प्रवास शुरू किया था तो लोगों को लगता था, क्या भाजपा यूपी में सीट पाएगी. तब मोदी जी के नेतृत्व में हमने 73 सीटों को जीता था. 2017 में भी कामयाबी मिली. 2019 में तो केवल निषाद पार्टी ही भाजपा की सहयोगी थी, तब बुआ और बबुआ के गठबंधन को ध्वस्त कर दिया था. आपने देखा होगा कि 2014 से अब तक जो कहा वो करके दिखा दिया.
योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा ने देश की सुरक्षा को गम्भीरता से नहीं लिया था. मगर 2014 में जब मोदी ने देश की सत्ता सम्भली तो भारत ने आक्रमण करने वालों को मुहंतोड जवाब दिया. अनुच्छेद-370 को समाप्त किया. याद कीजिये जब भगवान राम को वनवास मिला था, तब उनके मित्र निषादराज ने अपना राज उनके हवाले कर दिया था. निषाद समाज जब अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ तब सबसे अधिक खुश हुआ होगा. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. निषाद राजा के लिए भव्य स्मारक बनेगा. भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है. निषाद समाज को मछली पालन का पट्टा कल्याण सिंह की सरकार ने दिया था. यह गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमको जीत दिलाना है. भगवान राम और निषाद जब एक साथ आएंगे तो जीत मिलेगी ही. संजय निषाद ने कहा कि अमित शाह का उपस्थित होना ही यह तय करता है कि आपको मालिक बना देंगे. अभी तो यह शुरुआत है, इन्होंने जंगलराज यूपी से हटाया है. हमने हटाया क्योंकि उन्होंने हमारे समाज मे जो भी आवाज उठाता था उसको धरती से उठा दिया था. मगर हमने उनको ही उठा दिया है. दोबारा उनको गद्दी पर नहीं बैठाया है. अब मैं नेता बनकर आपके बीच में आया हूँ. आपकी आवाज को सड़क से उठाकर संसद तक पहुंचाया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैंने गोरखपुर में रेल रोकी थी. उसमें गोली चली थी. हमको 302 का फर्जी मुलजिम बनाया था. जितने भी फर्जी मुकदमे हैं वापस होगा. आपके आरक्षण पर पिछली सरकार ने ढुलमुल रवैया अपनाया था. हमको संविधान वाला आरक्षण चाहिए. पिछली सरकार ने संविधान को खाने का काम किया है. कलम से कुछ पार्टियों ने आपको मारा है, अब बटन दबाकर उनको मारना है. अगर उनको मारना है तो उनकी ओर देखना भी नहीं है. मैं भाजपा से उम्मीद रखता हूँ. अब आरक्षण मिलेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- एसपी गोयल और सिद्धार्थनाथ सिंह को आपके आरक्षण के लिए लगाया हुआ है. निषाद समाज के लिए काम हो रहा है. राम और जब निषाद मिले थे तब दुनिया में शांति आई थी. हमारे समाज के लिए बजट में प्राविधन किया और प्रधानमंत्री मत्स्य योजना शुरू किए हैं. आरक्षण की विसंगति को दूर किया जाए. आपको टिकाऊ आरक्षण दिया जाए. कोई न्यायायल अब हमारा आरक्षण रोक नहीं पाएगा. मालिक खुद हमारे मंच पर आए हैं, तो मांगने की जरूरत नहीं है.
राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी के साथ चुनावी मंच से अमित शाह ने कहा- 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया.
मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया ? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य, बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी.
सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनीं, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया. सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.
अमित शाह ने कहा- वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी. 2019 में मोदी जी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया. करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प से उत्साहित लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. अमित शाह ने कहा- सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है. मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है.
एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है, जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है. जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीबों का विकास नहीं हो सकता. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश से माफिया और गुंडों को हटाने का काम किया.
2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है. सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे, लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर हैं. अमित शाह शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. उसके बाद गृहमंत्री लखनऊ के आशियाना स्थित रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर निषाद पार्टी के साथ मंच साझा करने पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने के साथ-साथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वाति सिंह, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, श्रीकांत शर्मा सहित कई बड़े मौजूद थे. अमित शाह के स्वागत में लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर, रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल तक जगह-जगह बड़ी-बड़ी होर्डिंग, पोस्टर व झंडिया लगाई गई हैं.
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर लखनऊ समेत पूरे यूपी में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर अमित शाह रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर पहुंचकर निषाद पार्टी के साथ चुनावी मंच को साझा किया. रमाबाई रैली स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: वाराणसी के बाद PM मोदी का यूपी में ताबड़तोड़ दौरा, दस दिन में 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश
रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल से निकलकर अमित शाह गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सहकारिता विभाग से जुड़े कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे. शाम करीब 5:00 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक में होने वाले सहकार भारती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये लखनऊ दौरा 2022 के चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप