ETV Bharat / state

Crime News : राजधानी में दो अलग-अलग इलाकों में मिले अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी - शव की शिनाख्त

राजधानी में दो अलग-अलग इलाकों पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी (Unidentified bodies found) फैल गई. पुलिस ने अज्ञात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त (Crime News) के लिए पुलिस जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 8:54 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो अज्ञात शव मिलने से इलाकों (Unidentified bodies found) में सनसनी फैल गई. दोनों शव पुरुषों के हैं. पुलिस इन शवों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.



मिली जानकारी के अनुसार, जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह रोड किनारे शव मिला. शव करीब 50 साल के व्यक्ति का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जुट गई है. जानकीपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लखनऊ के थानों के अलावा आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही शव की शिनाख्त हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर पारा थाना अंतर्गत सुबह नहर में एक अज्ञात शव उतराता हुआ दिखाई दिया. शव को को नहर में उतरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और विधिक कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस अज्ञात शव की शिनाख़्त के प्रयास में लगी हुई है.


पूरे मामले पर इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि 'शव की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने अज्ञात शव को नहर से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है. शव की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच के बीच मालूम पड़ रही है, वहीं शव दो से तीन दिन पुराना मालूम पड़ रहा है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद कई चीजें साफ हो सकेंगी.'

यह भी पढ़ें : Bihar Boat Capsized: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में 5 शव मिले, कई अब भी लापता.. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा

यह भी पढ़ें : MP: पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, कमलनाथ ने CM से की जांच की मांग

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो अज्ञात शव मिलने से इलाकों (Unidentified bodies found) में सनसनी फैल गई. दोनों शव पुरुषों के हैं. पुलिस इन शवों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.



मिली जानकारी के अनुसार, जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह रोड किनारे शव मिला. शव करीब 50 साल के व्यक्ति का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जुट गई है. जानकीपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लखनऊ के थानों के अलावा आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही शव की शिनाख्त हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर पारा थाना अंतर्गत सुबह नहर में एक अज्ञात शव उतराता हुआ दिखाई दिया. शव को को नहर में उतरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और विधिक कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस अज्ञात शव की शिनाख़्त के प्रयास में लगी हुई है.


पूरे मामले पर इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि 'शव की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने अज्ञात शव को नहर से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है. शव की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच के बीच मालूम पड़ रही है, वहीं शव दो से तीन दिन पुराना मालूम पड़ रहा है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद कई चीजें साफ हो सकेंगी.'

यह भी पढ़ें : Bihar Boat Capsized: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में 5 शव मिले, कई अब भी लापता.. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा

यह भी पढ़ें : MP: पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, कमलनाथ ने CM से की जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.