लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन वेयरहाउस में आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूट गई. इस हादसे में छत की ढलाई के कार्य में लगे 18 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे में 18 मजदूर घायल
शटरिंग टूटने से उसके ऊपर काम कर रहे बंथरा के खटोला निवासी बुद्धि लाल (32), बल्लू खेड़ा निवासी मुन्नू सिंह (38), बनी गांव निवासी अख्तर (35), इश्तियाक अली (36), बरकत अली (50), असलम (27) और मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी पप्पू (35), हरिराम (18), राजू (38), रमेश (40), बबलू (42), काजल (25), शांति (23), रामादेवी (24), विकास (30), राम कुमारी (18) और रामरती (19) समेत कई अन्य मजदूर 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद शटरिंग के मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए.
देर से पहुंची एम्बुलेंस
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. उधर यह हादसा होते ही ठेकेदार एस के शर्मा मौके से फरार हो गया. बाद में सभी घायलों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई. लेकिन, आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. उधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.