ETV Bharat / state

निर्माणाधीन वेयरहाउस की शटरिंग टूटी, 18 मजदूर घायल - लखनऊ की खबर

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक निर्माणाधीन वेयरहाउस की शटरिंग टूट गई. इस हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए.

etv bharat
आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूटी
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन वेयरहाउस में आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूट गई. इस हादसे में छत की ढलाई के कार्य में लगे 18 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

etv bharat
आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूटी
पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ में रहने वाले दिनेश अग्रवाल का निर्माणाधीन वेयरहाउस सरोजनीनगर के नादरगंज-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड स्थित बेहटवा गांव के पास है. इस निर्माणाधीन वेयरहाउस में सोमवार को ठेकेदार एस के शर्मा करीब 25 फुट ऊंचाई पर मिक्चर मशीन के जरिए छत की ढलाई का काम करा रहा था. इस दौरान 20 से ज्यादा मजदूर शटरिंग के ऊपर काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे के चादर की शटरिंग टूटकर नीचे आ गिरी.
etv bharat
छत की ढलाई के कार्य में लगे 18 मजदूर गम्भीर रूप

हादसे में 18 मजदूर घायल

शटरिंग टूटने से उसके ऊपर काम कर रहे बंथरा के खटोला निवासी बुद्धि लाल (32), बल्लू खेड़ा निवासी मुन्नू सिंह (38), बनी गांव निवासी अख्तर (35), इश्तियाक अली (36), बरकत अली (50), असलम (27) और मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी पप्पू (35), हरिराम (18), राजू (38), रमेश (40), बबलू (42), काजल (25), शांति (23), रामादेवी (24), विकास (30), राम कुमारी (18) और रामरती (19) समेत कई अन्य मजदूर 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद शटरिंग के मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
घायल मजदूर

देर से पहुंची एम्बुलेंस

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. उधर यह हादसा होते ही ठेकेदार एस के शर्मा मौके से फरार हो गया. बाद में सभी घायलों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई. लेकिन, आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. उधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन वेयरहाउस में आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूट गई. इस हादसे में छत की ढलाई के कार्य में लगे 18 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

etv bharat
आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूटी
पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ में रहने वाले दिनेश अग्रवाल का निर्माणाधीन वेयरहाउस सरोजनीनगर के नादरगंज-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड स्थित बेहटवा गांव के पास है. इस निर्माणाधीन वेयरहाउस में सोमवार को ठेकेदार एस के शर्मा करीब 25 फुट ऊंचाई पर मिक्चर मशीन के जरिए छत की ढलाई का काम करा रहा था. इस दौरान 20 से ज्यादा मजदूर शटरिंग के ऊपर काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे के चादर की शटरिंग टूटकर नीचे आ गिरी.
etv bharat
छत की ढलाई के कार्य में लगे 18 मजदूर गम्भीर रूप

हादसे में 18 मजदूर घायल

शटरिंग टूटने से उसके ऊपर काम कर रहे बंथरा के खटोला निवासी बुद्धि लाल (32), बल्लू खेड़ा निवासी मुन्नू सिंह (38), बनी गांव निवासी अख्तर (35), इश्तियाक अली (36), बरकत अली (50), असलम (27) और मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी पप्पू (35), हरिराम (18), राजू (38), रमेश (40), बबलू (42), काजल (25), शांति (23), रामादेवी (24), विकास (30), राम कुमारी (18) और रामरती (19) समेत कई अन्य मजदूर 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद शटरिंग के मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
घायल मजदूर

देर से पहुंची एम्बुलेंस

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. उधर यह हादसा होते ही ठेकेदार एस के शर्मा मौके से फरार हो गया. बाद में सभी घायलों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई. लेकिन, आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. उधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.