ETV Bharat / state

चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश - Deputy CM Brajesh Pathak

चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Uncovered body sent for postmortem in Chandauli) गया था. बुधवार को इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कार्रवाई का आदेश दिया.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा Deputy CM Brajesh Pathak Uncovered body sent for postmortem in Chandauli
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बुधवार को चार जिलों में अलग-अलग मामलों पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

इटावा जिला चिकित्सालय में तीमारदार पर बिचौलियों के माध्यम से दवा खरीदने का दबाव बनाये जाने का प्रकरण सामने आया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अस्पताल के सीएमएस से दवा के खेल में शामिल डॉक्टर-कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. चार दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देनी है. डिप्टी सीएम ने प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिये हैं.

शव बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेजा: चंदौली जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की घटना का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है. यहां दुर्घटना के बाद मरीज की मृत्यु हो गई. अस्पताल ने शव को बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेज (Uncovered body sent for postmortem in Chandauli) दिया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. सीएमओ पूरे मामले की विस्तृत जांच करें. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित कर डॉक्टर-कर्मचारियों की भूमिका की भी जाँच की जाए.

प्रसूताओं को नाश्ता-भोजन न मिलने की जांच होगी: डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रतापगढ़ के संडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन न दिए जाने संबंधी प्रकरण बेहद गंभीर है. सीएमओ तत्काल सेवा प्रदाता एजेन्सी की भूमिका की जांच करें. एजेंसी पर प्रभावी कार्रवाई करें. चार दिन में पूरे प्रकरण की आख्या उपलब्ध कराये. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मातृ शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है. इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में अव्यवस्थाओं के प्रकरण की भी सीएमओ जाँच करें. समस्याओं का अभिलंब निस्तारण करें.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बुधवार को चार जिलों में अलग-अलग मामलों पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

इटावा जिला चिकित्सालय में तीमारदार पर बिचौलियों के माध्यम से दवा खरीदने का दबाव बनाये जाने का प्रकरण सामने आया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अस्पताल के सीएमएस से दवा के खेल में शामिल डॉक्टर-कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. चार दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देनी है. डिप्टी सीएम ने प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिये हैं.

शव बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेजा: चंदौली जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की घटना का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है. यहां दुर्घटना के बाद मरीज की मृत्यु हो गई. अस्पताल ने शव को बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेज (Uncovered body sent for postmortem in Chandauli) दिया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. सीएमओ पूरे मामले की विस्तृत जांच करें. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित कर डॉक्टर-कर्मचारियों की भूमिका की भी जाँच की जाए.

प्रसूताओं को नाश्ता-भोजन न मिलने की जांच होगी: डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रतापगढ़ के संडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन न दिए जाने संबंधी प्रकरण बेहद गंभीर है. सीएमओ तत्काल सेवा प्रदाता एजेन्सी की भूमिका की जांच करें. एजेंसी पर प्रभावी कार्रवाई करें. चार दिन में पूरे प्रकरण की आख्या उपलब्ध कराये. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मातृ शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है. इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में अव्यवस्थाओं के प्रकरण की भी सीएमओ जाँच करें. समस्याओं का अभिलंब निस्तारण करें.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में चार मरीजों को मिला जीवनदान, चिकित्सकों को मिली बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.