लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में मंगलवार सुबह मिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया. जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में घर में सो रही महिला घायल हो गई. बता दें कि यहां पर रात अंधेरे में बड़ी मात्रा में मिट्टी का अवैध खनन होता है.
पढ़ें पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक डंपर ने सड़क किनारे मिट्टी ढो रहे 2 मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे के बाद अनियंत्रित डंपर एक मकान में जा घुसा, जहां मकान में सो रही महिला घायल हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि गोसाईगंज क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बहुत जबरदस्त चल रहा है. बिना नंबर के कई डंपर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी का खनन करते दौड़ते रहते हैं.
डंपर चालक मौके से फरार
गोसाईगंज इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि कबीरपुर गांव निवासी इशाक के मकान में मिट्टी पटाई का काम चल रहा था. गोसाईगंज के ही सिकंदरपुर बलिया गांव निवासी मजदूर मेराज और रमजान उनके मकान तक मिट्टी पहुंचाने का काम कर रहे थे. इसी बीच गोसाईगंज से खुरदही की ओर जा रहे डंपर ने सड़क किनारे से मिट्टी भर रहे दोनों मजदूरों को रौंद दिया.
घटना के बाद अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे किशन गौतम के मकान में घुस गया. मकान के बरामदे में सो रही किशन की 60 वर्षीय पत्नी सरस्वती भी उसकी चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है और दोनों मजदूरों का शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.