मैनपुरी: जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र में सगे चाचा ने नाबालिग भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. उसे सैफई रेफर किया गया है. चाचा शादी करने के लिए भतीजी पर एक महीने से लगातार दबाव बना रहा था. पुलिस को मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी.
बताया गया कि नाबालिग का पिता ट्रक ड्राइवर है. ट्रक ड्राइवर की पत्नी अपने बच्चों के संग शनिवार शाम को बहन के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के बाहर नाबालिग के चाचा ने रास्ता रोक लिया और शादी का दबाव बनाने लगा. मना करने पर चाचा ने नाबालिग भतीजी को गोली मार दी. नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया.
पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी चाचा की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई के लिए रेफर किया गया. मृतका कक्षा 9 की छात्रा है. ईटीवी की टीम ने छात्रा के परिजनों ने बताया कि नाबालिग छात्रा को चाचा हमेशा परेशान करता था. इसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल में भी की थी.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी: 25 हजार के इनामी को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित
परिजनों ने मामला परिवार का होने के चलते पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. इसके चलते उसका मनोबल काफी हद तक बढ़ चुका था और उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कही है.