लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को इस बार प्रवेश परीक्षा देनी होगी. कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थिति के चलते प्रवेश परीक्षा के निरस्त होने की अटकलों तेज हो गईं थीं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दिए जाने की तैयारी है. फिलहाल, इंटर की परीक्षा होने तक आवेदन लिए जाएंगे.
पिछले सत्र में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया था. उसके स्थान पर मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए गए थे. इस बार भी इसी व्यवस्था के लागू की अटकलें लगाई जा रही थीं. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पिछले वर्ष मेरिट से लिए गए प्रवेश में कुछ समस्याएं आईं थीं. फिलहाल, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिले लेने का फैसला किया गया है. अगस्त में इस प्रक्रिया के आगे बढ़ने की उम्मीद है. उस समय शासन के निर्देशों के आधार पर प्रवेश किए जाएंगे.
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इनमें प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है. इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे आने के बाद ही दाखिले होंगे. इसको देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लॉग इन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह हैं आवेदन की संशोधित तिथियां
- स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
- परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
- स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई से 30 जून कर दिया गया है.
- बीपीएड (B.P.Ed), एमपीएड (M.P.Ed.) एवं एमएड (M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसा: पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान