लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात न्यू ईयर की पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. इस दौरान एक ने दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना जिले के पारा थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के सरोसा-भरोसा पंचायत घर के पास बीती देर रात न्यू ईयर पार्टी चल रही थी. उसमें सरोसा निवासी राहुल यादव व भरोसा निवासी अनूप रावत भी शामिल थे. भरोसा मोड़ के पास विशाल रावत की दुकान पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान अनूप ने राहुल की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल युवक ने दूसरे पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया.
पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि दोनों युवकों में दुकान पर सिगरेट मांगने के दौरान विवाद हुआ. उन्होंने बताया कि इस दौरान फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई. दोनों युवकों में समझौता करा दिया गया है.