लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक कार और डीसीएम की टक्कर हो गई. इस दौरान पास से गुजर रही एक बाइक टक्कर की चपेट में आ गई. इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. यहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
जानें पूरा मामला
- मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड का है.
- यहां कार और डीसीएम की टक्कर के दौरान पास से गुजर रही एक बाइक चपेट में आ गई.
- चपेट में आकर बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
पुलिस कार और डीसीएम को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश कर रही है. वहीं घायल बाइक सवार युवकों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
- चंद्रकांत यादव, एसआई