लखनऊ: राजधानी के काकोरी क्षेत्र स्थित मोटी नीम के पास शनिवार की रात सुनसान रास्ता पाकर एक कार फर्राटा भरते हुए निकल रही थी, जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आ गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिसका इलाज चल रहा है.
कार सवार टक्कर मारकर हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल से सवार होकर तीन साथी मलिहाबाद की ओर जा रहे थे. इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर टक्कर लगने से तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. राहगीरों ने घायल युवकों को देख पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवक इंद्रजीत और श्याम को मृत घोषित कर दिया और एक का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित कार ने ग्रामीणों को कुचला, 3 की मौत, 6 घायल
आरोपी चालक की होगी तलाश
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर का कहना है कि इंद्रजीत(26) पुत्र गुलजारी श्याम(25) पुत्र महेंद्र और प्रदीप(25) पुत्र कमलेश सभी निवासी मलिहाबाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. तभी अज्ञात कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इंद्रजीत और श्याम की मौत हो गई, जबकि कमलेश का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा फिलहाल कमलेश को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. उन्होंने कहा है अज्ञात कार की तलाश की जाएगी. फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.