लखनऊ: 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत रविवार को परिवहन विभाग की तरफ से महिला चालकों की दोपहिया वाहन रैली आयोजित की गई. रैली में लगभग 200 महिला चालकों ने हिस्सा लिया. रैली को अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन स्थानों से गुजरी रैली
लखनऊ की आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि महिलाओं की ये रैली जनेश्वर मिश्र पार्क से प्रारंभ होकर हुसड़िया चौराहा, दयाल पैराडाइज चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा से होती हुई फिर से जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त हुई. इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने हेलमेट एवं सीटबेल्ट के प्रयोग का महत्व बताया. संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने श्रोताओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया.
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ यादव, एआरटीओ अमित रंजन राय, यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय और रवि चंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे.