ETV Bharat / state

12 लाख की फ्रिज लदे कंटेनर समेत दो आरोपी गिरफ्तार - 152 stolen fridges recovered in lucknow

राजधानी लखनऊ की पुलिस इन दिनों चोरों पर पैनी नजर बनाए हुए है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लखनऊ पुलिस से बच नहीं पार रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने 152 फ्रिज लदे एक चोरी के कंटेनर को आरोपी सहित गिरफ्तार किया है.

12 लाख की फ्रिज लदे कंटेनर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
12 लाख की फ्रिज लदे कंटेनर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की बंथरा पुलिस ने चोरी किए गए अंतरराष्ट्रीय कंपनी वर्लपूल की 152 फ्रिज व कंटेनर के सात दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मोहनलालगंज स्थित शिव शक्ति ढाबा के पास से देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिसमें महफूज व सद्दाम दोनों जिला प्रतापगढ़ के निवासी हैं. बरामद फ्रीज की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया यह दोनों पहले फ्रिज लदे खड़े कंटेनर ट्रक की रैकी की. शाम को चालक के घर जाने के बाद कंटेनर को डारेक्ट स्टार्ट किया और दोनों ने फ्रिज लदे कंटेनर को जनपद प्रयागराज में बिक्री के लिए ले गए.

चोरी का कंटेनर बरामद
चोरी का कंटेनर बरामद

पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस हाईजैक की सूचना से मचा हड़कंप

माल की बिक्री ना होने पर लगभग छह-सात दिन प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र के जंगल में कंटेनर को माल सहित छिपा दिया. एक सूत्र पर दोनों ने माल को कानपुर में बेचने के लिए निकले. रास्ते में खटोला गांव के करीब शिव शक्ति ढाबा के पास से मोहनलालगंज रोड पर ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और सभी माल को बरामद कर लिया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की बंथरा पुलिस ने चोरी किए गए अंतरराष्ट्रीय कंपनी वर्लपूल की 152 फ्रिज व कंटेनर के सात दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मोहनलालगंज स्थित शिव शक्ति ढाबा के पास से देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिसमें महफूज व सद्दाम दोनों जिला प्रतापगढ़ के निवासी हैं. बरामद फ्रीज की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया यह दोनों पहले फ्रिज लदे खड़े कंटेनर ट्रक की रैकी की. शाम को चालक के घर जाने के बाद कंटेनर को डारेक्ट स्टार्ट किया और दोनों ने फ्रिज लदे कंटेनर को जनपद प्रयागराज में बिक्री के लिए ले गए.

चोरी का कंटेनर बरामद
चोरी का कंटेनर बरामद

पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस हाईजैक की सूचना से मचा हड़कंप

माल की बिक्री ना होने पर लगभग छह-सात दिन प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र के जंगल में कंटेनर को माल सहित छिपा दिया. एक सूत्र पर दोनों ने माल को कानपुर में बेचने के लिए निकले. रास्ते में खटोला गांव के करीब शिव शक्ति ढाबा के पास से मोहनलालगंज रोड पर ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और सभी माल को बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.