लखनऊः प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अब आम लोगों के लिए भी वैक्सीन लगाने को तैयारी तेज हो गई है. सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में निराला नगर स्थित भाउराव देवरस हॉस्पिटल में 22 जनवरी को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए 2 विशेष वार्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी वार्ड भी बनाया गया है.
इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड की व्यवस्था
वैक्सीनेशन को लेकर भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में दो वार्ड बनाया गया है. हर वार्ड में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा बीमार लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है. इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड की भी व्यवस्था की गई है. वैक्सीन लगवाने वालों को इंतजार के लिए दो हॉल तैयार किए गए हैं.
एक वार्ड में पांच डॉक्टर रहेंगे तैनात
भाउराव देवरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वैक्सीनेशन को लेकर दो वार्ड के साथ इमरजेंसी वार्ड भी बनाया गया है. हर वार्ड में पांच डाक्टरों की तैनाती की गई है. जिससे वैक्सीन लगवाने आए लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.