ETV Bharat / state

चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें बढ़ीं, जानिये क्या है शेड्यूल... - होली में ट्रेनों की संख्या बढ़ी

उत्तर मध्य रेलवे ने होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेल प्रशासन ने चंडीगढ़-गोरखपुर के दो फेरों में स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है.

होली के चलते बढ़ाए गए ट्रेनों के फेरे
होली के चलते बढ़ाए गए ट्रेनों के फेरे
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:09 AM IST

लखनऊ: रेल प्रशासन ने होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. त्योहार के चलते चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच 2 फेरों में व नई दिल्ली-बरौनी के मध्य चार फेरों में स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

18 और 25 मार्च को ट्रेन का होगा संचालन
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि त्योहर के मद्देनजर चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 04924 आगामी 18 व 25 मार्च को चंडीगढ़ से 11:20 दोपहर में रवाना होगी. वहीं ट्रेन दूसरे दिन अंबाला से 00:25 बजे निकलेगी. ट्रेन 01:10 पर बस्ती से छूटकर 05:15 शाम गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ के लिए आगामी 19 व 26 मार्च को गोरखपुर से 10:10 सुबह पर रवाना होकर 11:20 पर बस्ती पहुंचेगी. दूसरे दिन ट्रेन गोंडा से 01:05 बजे निकलेगी. ट्रेन अंबाला से 02:45 पर छूटकर चंडीगढ़ 01:30 पर पहुंचेगी.

3:40 बजे पर पहुंचेगी लखनऊ
ट्रेन 04040 नई दिल्ली-बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 व 30 मार्च को 07:25 सुबह में रवाना होगी. ट्रेन मुरादाबाद से 10:38 पर निकलेगी. दूसरे दिन ट्रेन बरेली से 00:03 पर निकलकर लखनऊ 3:40 पर पहुंचेगी. ट्रेन हाजीपुर से 01:12 पर छूटकर बरौनी 3 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 04039 बरौनी-नई दिल्ली के लिए 20, 24, 27 व 31 मार्च को 07:30 सुबह रवाना होगी. ट्रेन मुरादाबाद से 12:50 पर छूटकर नई दिल्ली 04:15 पर पहुंचेगी.

लखनऊ: रेल प्रशासन ने होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. त्योहार के चलते चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच 2 फेरों में व नई दिल्ली-बरौनी के मध्य चार फेरों में स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

18 और 25 मार्च को ट्रेन का होगा संचालन
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि त्योहर के मद्देनजर चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 04924 आगामी 18 व 25 मार्च को चंडीगढ़ से 11:20 दोपहर में रवाना होगी. वहीं ट्रेन दूसरे दिन अंबाला से 00:25 बजे निकलेगी. ट्रेन 01:10 पर बस्ती से छूटकर 05:15 शाम गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ के लिए आगामी 19 व 26 मार्च को गोरखपुर से 10:10 सुबह पर रवाना होकर 11:20 पर बस्ती पहुंचेगी. दूसरे दिन ट्रेन गोंडा से 01:05 बजे निकलेगी. ट्रेन अंबाला से 02:45 पर छूटकर चंडीगढ़ 01:30 पर पहुंचेगी.

3:40 बजे पर पहुंचेगी लखनऊ
ट्रेन 04040 नई दिल्ली-बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 व 30 मार्च को 07:25 सुबह में रवाना होगी. ट्रेन मुरादाबाद से 10:38 पर निकलेगी. दूसरे दिन ट्रेन बरेली से 00:03 पर निकलकर लखनऊ 3:40 पर पहुंचेगी. ट्रेन हाजीपुर से 01:12 पर छूटकर बरौनी 3 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 04039 बरौनी-नई दिल्ली के लिए 20, 24, 27 व 31 मार्च को 07:30 सुबह रवाना होगी. ट्रेन मुरादाबाद से 12:50 पर छूटकर नई दिल्ली 04:15 पर पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.