लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गोवर्धन पूजा के दौरान सोमवार को मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर एक महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है.
दीपक जलाने के दौरान हुई घटना
थाना क्षेत्र के मकऊखेड़ा निवासी बाबूलाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुंदारा गोवर्धन पूजा के लिए दीपक जला रही थी. तभी गांव के हिरई, बबलू, छोटा, आजाद, अजय, नौमीलाल और हिरई की पत्नी सीता एक साथ उसके पास पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उसकी पत्नी व परिजनों की जमकर पिटाई की. इस दौरान सुंदारा,बालूलाल का छोटा भाई पवन और बड़ा भाई जगदीश घायल हो गए.
दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप
दूसरे पक्ष अशोक का आरोप है कि बाबूलाल, नन्हे लाल, मेवालाल, संजय, पिन्टू उर्फ पीताम्बर, तेज बहादुर, सूरज और संतोष ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया गोवर्धन पूजा के दौरान विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.