लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में दो पुलिस उप निरीक्षकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से किए गए ट्वीट में सीएम ने हादसे पर दुख जताया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुल्तानपुर सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।@dmsultanpur
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुल्तानपुर सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।@dmsultanpur
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2019मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुल्तानपुर सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।@dmsultanpur
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2019
ट्रक ने मार दी थी कार में टक्कर
सिद्धार्थनगर के चिलिहा थाना में तैनात थानाध्यक्ष राजकुमार और दारोगा नित्यानंद की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में राजकुमार और नित्यानंद समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां थानाध्यक्ष और दारोगा को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.