लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय की स्टैटिक्स विभाग की एक महिला प्रोफेसर और जूलॉजी विभाग के एक पुरुष प्रोफेसर में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों प्रोफेसरों को स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में भी कई लोग आए हैं.
बता दें कि जूलॉजी विभाग के जिस प्रोफेसर में कोरोना की पुष्ट हुई है. वह बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के बेटे हैं, जिनकी शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है. विश्वविद्यालय के 2 प्रोफेसरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने यूनिवर्सिटी को 10 दिन तक बंद रखने की मांग की है. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में महिला प्रोफेसर के सीधे संपर्क में 6 अन्य प्रोफेसर और फाइनेंस ऑफिसर आए थे. सभी 7 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.