लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दो लापरवाह कोतवालों को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही आधा दर्जन थाना निरीक्षकों का तबादला भी कर दिया गया. हुसैनगंज और इंदिरानगर प्रभारी लाइन हाजिर कर दिए गए.
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय को हुसैनगंज थाने की कमान सौंपी गई है, पहले वह PGI थाने में तैनात थीं. वहीं यशकांत सिंह को महानगर, रत्नेश कुमार सिंह को कृष्णानगर, केके मिश्रा को PGI और धनंजय पांडेय को इंदिरानगर का कार्यभार सौंपा गया.