ETV Bharat / state

हरियाणा के मंत्री से अधिकारी बनकर मांगे 3 करोड़ रुपये, 2 गिरफ्तार - हरियाणा के मंत्री से अधिकारी बनकर मांगे 3 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार के मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड़ रुपये मांगना दो युवकों को भारी पड़ गया. पीड़ित मंत्री की शिकायत पर जांच करते हुए स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
हरियाणा के मंत्री से अधिकारी बन मांगे 3 करोड़ रुपये.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:55 AM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: केंद्र सरकार के मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड़ रुपये मांगना दो युवकों को भारी पड़ गया. पीड़ित मंत्री की शिकायत पर जांच करते हुए स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जगतार सिंह और उपकार सिंह के रूप में की गई है. पुलिस इनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

हरियाणा के मंत्री से अधिकारी बन मांगे 3 करोड़ रुपये.
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार में रंजीत सिंह मंत्री हैं. कुछ दिन पहले उनको एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया. उसने केंद्र सरकार के एक मंत्री के नाम पर रंजीत सिंह से 3 करोड़ रुपये की मांग की. रंजीत सिंह को कुछ शक हुआ तो उन्होंने छानबीन की.

उन्हें पता चला कि कॉल करने वाला मंत्रालय का अधिकारी नहीं, बल्कि कोई ठग है. इसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई.

स्पेशल सेल की टीम ने जब मामले की छानबीन की तो टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जगतार सिंह और उपकार सिंह तक जा पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इनके मोबाइल फोन खंगालकर यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक किन-किन लोगों से उगाही कर चुके थे.

इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में गृह मंत्रालय का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते स्पेशल सेल ने पूरे मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है.

नई दिल्ली/लखनऊ: केंद्र सरकार के मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड़ रुपये मांगना दो युवकों को भारी पड़ गया. पीड़ित मंत्री की शिकायत पर जांच करते हुए स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जगतार सिंह और उपकार सिंह के रूप में की गई है. पुलिस इनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

हरियाणा के मंत्री से अधिकारी बन मांगे 3 करोड़ रुपये.
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार में रंजीत सिंह मंत्री हैं. कुछ दिन पहले उनको एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया. उसने केंद्र सरकार के एक मंत्री के नाम पर रंजीत सिंह से 3 करोड़ रुपये की मांग की. रंजीत सिंह को कुछ शक हुआ तो उन्होंने छानबीन की.

उन्हें पता चला कि कॉल करने वाला मंत्रालय का अधिकारी नहीं, बल्कि कोई ठग है. इसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई.

स्पेशल सेल की टीम ने जब मामले की छानबीन की तो टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जगतार सिंह और उपकार सिंह तक जा पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इनके मोबाइल फोन खंगालकर यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक किन-किन लोगों से उगाही कर चुके थे.

इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में गृह मंत्रालय का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते स्पेशल सेल ने पूरे मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है.

Intro:नई दिल्ली
केंद्र सरकार के मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड़ रुपए मांगना दो युवकों को भारी पड़ गया. पीड़ित मंत्री की शिकायत पर जांच करते हुए स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जगतार सिंह और उपकार सिंह के रूप में की गई है. पुलिस इनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.


Body:स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार में रंजीत सिंह मंत्री हैं. कुछ दिन पहले उनको एक फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया. उसने केंद्र सरकार के एक मंत्री के नाम पर रंजीत सिंह से 3 करोड़ रुपए की मांग की. रंजीत सिंह को कुछ शक हुआ तो उन्होंने छानबीन की. उन्हें पता चला कि कॉल करने वाला मंत्रालय का अधिकारी नहीं बल्कि कोई ठग है. इसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई.






Conclusion:दो आरोपी हुए गिरफ्तार
स्पेशल सेल की टीम ने जब मामले की छानबीन की तो टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जगतार सिंह और उपकार सिंह तक जा पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इनके मोबाइल फोन खंगालकर यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक किन-किन लोगों से जबरन उगाही कर चुके थे. इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में गृह मंत्रालय का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं. मामला हाई प्रोफाइल होने ले चलते स्पेशल सेल ने पूरे मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.