लखनऊः शहर में हुए अलग-अलग दो सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दतली गांव निवासी रामपाल अपने पुत्र गोविंद के साथ शुक्रवार शाम थाने में किसी काम से आये हुए थे. घर वापसी के दौरान तहसील के पास बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद गोविंद ने पिता को स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने रामपाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. वहां उसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी रामरानी ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं, दूसरा हादसा आगरा एक्सप्रेस वे लिंक के पास हुआ. हरीश यादव निवासी एसआईएल गेट सरोजिनी नगर लखनऊ ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार सुबह उसका भतीजा मनीष यादव उर्फ मयंक (22) नादरगंज की तरफ से अपने घर जा रहा था. सैमसंग गोदाम से थोड़ा पहले आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से आने वाले लिंक मार्ग की ओर से आ रहे दुग्ध वाहन ने भतीजे को कुचल दिया. वाहन से कुचलकर भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लखनऊ के दो अलग-अलग इलाको में हुए सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. दोनो सड़क दुर्घटनाओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा व्यापारी कोरोना संक्रमित