लखनऊ : राजधानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की सांसें थम गईं. गोमती नगर के विभूतिखंड में फूड डिलीवरी देकर वापस लौट रहे युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. उधर, सरोजनीनगर में सोमवार को दोस्त के साथ दर्शन करने जा रहे बाइक सवार युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं साथी घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बलरामपुर के महाराजगंज निवासी उमेश कुमार सिंह के मुताबिक, भाई अभय प्रताप सिंह (21) फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था. रविवार देर रात एक बजे वह फूड डिलीवरी कर चिनहट स्थित घर लौट रहा था. अभय कमता चौराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने रौंद दिया. युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया.
इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक, ट्रक की टक्कर से रविवार देर रात बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय की जान चली गई. विभूतिखंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई उमेश की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर के आजाद नगर निवासी जगदीश चन्द्र शर्मा के मुताबिक, बेटा शुभम शर्मा (26) टीसीएस कंपनी में इंजीनियर था. सोमवार शुभम हाइडिल निवासी दोस्त हरेन्द्र यादव के साथ बाइक से निगोहां स्थित भवरेश्वर मंदिर दर्शन करने गया था. सुदौली मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सीएचसी मोहनलालगंज भेजवाया, जहां शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हरेन्द्र को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.